Crime News-भिलाई तीन में ठगी का शिकार हुआ बीएसपी से रिटायर कर्मी…एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले एक लाख 12 हजार…पुलिस ने दर्ज किया मामला…शातिर की तलाश तेज
भिलाई। एक शातिर ने पदुम नगर भिलाई तीन निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से एक लाख 12 हजार 800 रुपये निकाल लिए। पीड़ित दो जुलाई को रुपये निकालने के लिए पुलिस पेट्रोल पंप के पास भिलाई तीन स्थित एसबीआइ के एटीएम में गया था। वहां पर आरोपी ने मदद करने के बहाने से कार्ड बदलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित आत्माराम (68) बीते दो जुलाई को रुपये निकालने के लिए एटीएम गया था। वहां पर उसने रुपये निकालने की प्रक्रिया की लेकिन, एटीएम से रुपये नहीं निकले। इसी दौरान उसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था। जिसने कहा कि एटीएम का चिप साफ करना पड़ेगा। आरोपी ने एटीएम का चिप साफ करने के बहाने से कार्ड लिया और उसके स्थान पर दूसरा कार्ड दे दिया। दोबारा प्रयास करने पर भी जब रुपये नहीं निकले तो आरोपी ने कहा कि एटीएम का साफ्टवेयर अभी काम नहीं कर रहा है। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया और पीड़ित भी अपने घर लौट आया। उसके घर लौटने के बाद पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया कि अज्ञात व्यक्ति ने अलग अलग एटीएम का इस्तेमाल कर उसके खाते से एक लाख 12 हजार 800 रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित ने अपने पास का कार्ड देखा तो वो उसका कार्ड नहीं था। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी कर आरोपी की तलाश शुरू की है।