Risali News- रिसाली निगम एमआईसी से बर्खास्त ईश्वरी साहू की जगह पार्षद डा. सीमा साहू संभालेंगी महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण व आजीविका विभाग की जिम्मेदारी…
रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली वार्ड 28 की पार्षद डा सीमा साहू को महापौर शशि सिंह ने महापौर परिषद में शामिल की है। उसे महिला बाल विकास , समाज कल्याण और आजीविका विभाग प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि यह विभाग 18 फरवरी 2024 से खाली था। ईश्वरी साहू को पद से हटाए जाने के बाद इस विभाग को महापौर ने अपने पास ही रखा था। खास बात यह है कि आगामी सप्ताह परिषद की बैठक होनी है। डा सीमा साहू पहली बार शहर सरकार की केबिनेट में बतौर मंत्री शामिल होंगी।