Bhilai News- प्रथम पुण्यतिथि पर विधायक रिकेश पहुंचे स्व. विद्यारतन भसीन के निवास, पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन, कहा- भिलाई को संवारने विद्यारतनजी का अभिन्न योगदान

 Bhilai News- प्रथम पुण्यतिथि पर विधायक रिकेश पहुंचे स्व. विद्यारतन भसीन के निवास, पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन, कहा- भिलाई को संवारने विद्यारतनजी का अभिन्न योगदान

 

भिलाई । वैशाली नगर के पूर्व विधायक एवं भिलाई नगर निगम के पूर्व महापौर स्व. विद्यारतन भसीन की प्रथम पुण्यतिथि पर आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उनके निवास पहुंच स्व. विद्यारतन भसीन को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र के विकास, इसे सजाने संवारने में विद्यारतनजी का अभिन्न योगदान रहा है। भिलाई की अधोसंरचना और क्रमिक विकास को लेकर उनकी सोच और दूरदर्शिता हम सभी के लिए अनुकरणीय रही है और हमेशा रहेगी।

Share

Related post