Bhilai News- जुनवानी, कुरूद कोहका के अवैध प्लाटिंगों की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक, भिलाई निगम आयुक्त ने उप पंजीयक को लिखा पत्र…अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण करने वालों को भी नोटिस जारी…सात दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा दस्तावेज

 Bhilai News- जुनवानी, कुरूद कोहका के अवैध प्लाटिंगों की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक, भिलाई निगम आयुक्त ने उप पंजीयक को लिखा पत्र…अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण करने वालों को भी नोटिस जारी…सात दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा दस्तावेज

 

भिलाई। जुनवानी, कोहका कुरूद में अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण का मामला खासा तूल पकड़ता जा रहा है। अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने भिलाई निगम आयुक्त ने रजिस्टार को पत्र लिखा है। साथ ही अवैध प्लाटिंग करने व अवैध निर्माण करने वाले आधा दर्जन लोगों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।

आयुक्त ने उप पंजीयक, दुर्ग को लिखे पत्र में बताया कि सीजीएम कालेज रोड, लोहिया रोड, रुंगटा कालेज के पीछे, आर्य नगर, भेलवा तालाब के पीछे साकेत नगर, उल्लास नगर, माडल टाउन, जुनवानी, पुष्पक नगर तथा चौहान ग्रीन वैली के पास भूखंड को विखंडित कर छोटे छोटे भूखंडों को अवैध रुप से बेचा जा रहा है। आयुक्त द्वारा बकायदा इसका नक्शा खसरा नंबर भी दिया गया है।

नगर निगम एक्ट का हवाला देते हुए इन तमाम जगहों के खसरा नंबर की रजिस्ट्री पर रोक लगाने पत्र लिखा है। वहीं श्याम बिल्डकान के पार्टनर प्रतीक अग्रवाल तो पुष्पक नगर में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के लिए नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

वहीं अवैध निर्माण रोकने के लिए आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

बताते दे कि पखवाड़े भर पूर्व भिलाई नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा तथा भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने पत्रवार्ता लेकर मामले का खुसाला किया था। भिलाई निगम प्रशासन से शिकायत कर तत्काल अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

Share

Related post