Bhilai News-भिलाई में खुलेआम अवैध प्लाटिंग…भिलाई निगम के पूर्व सभापति व भाजपा नेता राजेंंद्र अरोरा ने श्री श्याम कंस्ट्रक्शन, श्यामा इंफ्रा तथा श्री श्याम बिल्डकान फर्म पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को गुमराह करने तथा निगम को करोड़ों की आर्थिक क्षति पहुंचाने का लगाया आरोप…कलेक्टर व आयुक्त को लिखा पत्र…पढ़िए क्या है पूरा मामला

 Bhilai News-भिलाई में खुलेआम अवैध प्लाटिंग…भिलाई निगम के पूर्व सभापति व भाजपा नेता राजेंंद्र अरोरा ने श्री श्याम कंस्ट्रक्शन, श्यामा इंफ्रा तथा श्री श्याम बिल्डकान फर्म पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को गुमराह करने तथा निगम को करोड़ों की आर्थिक क्षति पहुंचाने का लगाया आरोप…कलेक्टर व आयुक्त को लिखा पत्र…पढ़िए क्या है पूरा मामला

 

भिलाई। निगम भिलाई के पूर्व सभापति व भाजपा नेता राजेंद्र अरोरा ने शुक्रवार को पत्र वार्ता में बढ़ा खुलासा किया। भिलाई के तीन बड़े फर्म पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को गुमराह करने तथा निगम को करोड़ो रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर व निगम आयुक्त को पत्र लिखा गया है।

राजेंद्र अरोरा ने बताया कि श्री श्याम कंन्स्ट्रक्शन, मेसर्स श्याम इंफ्रा. तथा श्री श्याम बिल्डकॉन तीनो फर्म का पार्टनर प्रतीक अग्रवाल पिता-सुरेश कुमार है। इनके द्वारा अलग-अलग फर्म के नाम पर जुनवानी में कई एकड़ जमीन खरीदकर लगभग मात्र 90 डिसमील भूमि की विकास अनुज्ञा लेकर शेष भूमि को वही विकास अनुज्ञा दिखाकर फर्जी तरीके से लोगो को गुमराह कर अवैध प्लाटिंग कर कई प्लॉट विक्रय कर दिया गया। तथा शेष को बेचा जा रहा है। लोगो को गुमराह कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिससे शासन को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि हो रही है।

इनके द्वारा जुनवानी के निम्नलिखित स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है- 1. इन तीनो फर्म के नाम पर जुनवानी में लगभग 04 एकड़ जमीन रायॅल ग्रीन के अंदर खरीदकर इनके द्वारा सिर्फ श्री श्याम कंन्स्ट्रक्शन के नाम की जुनवानी की भूमि रकबा 0.360 हे. का संयूक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग से क्रमांक 6257/न.ग्रा.नि. / दिंनाक-02.11.2021 को विकास अनुज्ञा लिया। (01 संलग्न नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग से क्रमांक 6257/ न.ग्रा.नि./ दिंनाक-02.11.2021 की छायाप्रति) लगभग मात्र 90 डिसमील भूमि प.ह.नं.-53, रा.नि.म. जुनवानी तह. व जिला दुर्ग खसरा क्र.-129/10 रकबा 0.1550 शामिल नं. (131/10, 132/4, 133/4, 134/4. 135/5, 136/11, 140/25, 141/7, 144/28, 148/5) रकबा 0.360 हे. का विकास अनुज्ञा नगर तथा ग्राम निवेश से लेकर शेष भूमि को उसी विकास अनुज्ञा को दिखाकर फर्जी तरीके से जुनवानी की कई एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर बेचा व अवैध कब्जा किया जा रहा है।

उसी विकास अनुज्ञा लोगो को दिखाकर गुमराह कर फर्जी तरीके से इनकी दूसरी फर्म श्री श्याम बिल्डकॉन द्वारा जुनवानी के खसरा नं.-129/12, रकबा 0.0020

के नाम पर खसरा आई डी नं.-105748759 शामिल नं.- (131/12, 132/6, 133/7, 134/6, 135/7, 136/13,14, 0/27, 141/9, 144/30, 148/7) को अवैध प्लॉटिंग कर बेच रहे है। (02 संलग्न पांचशाला खसरा खण्ड-2)

जुनवानी में दूसरे स्थान की विकास अनुज्ञा दिखाकर बेची गई भूमि का विवरण –

इनके तीनो फर्म के पार्टनर प्रतीक अग्रवाल है इनके द्वारा निम्नलिखित जुनवानी के खसरों में लगातार दूसरी भूमि की लगभग 90 डिसमील दिनांक-02.11.2021 को दिखाकर अवैध प्लॉटिंग कर विक्रय किया जा रहा है।

1. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं.- 39/5, रकबा नं.-0.0020 हे. खसरा आई.डी. नं.-124932308 आवासीय है। (03 संलग्न पांचशाला खण्ड-2)

2. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं.- 129/9, रकबा नं.-0.1393 हे. खसरा आई.डी. नं.-105748763 शामिल नं.-131/9, 132/3, 133/4, 134/3, 135/4, 136/10, 140/24, 141/6,

144/27, 148/4 है। (04 संलग्न पांचशाला खसरा खण्ड-2) 3. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं. 128/2, रकबा नं.-0.0843 हे. खसरा आई.डी. नं.-105806719 आवासीय है। (05 संलग्न पांचशाला खण्ड-2)

4. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं.- 39/4, रकबा नं.-0.0541 हे. खसरा आई.डी. नं.-124932117 आवासीय है। (06 संलग्न- पांचशाला खण्ड-2)

5. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं.- 120/3, रकबा नं.-0.0500 हे. खसरा आई.डी. नं.-125846818 आवासीय है। (07 संलग्न पांचशाला खण्ड-2)

6. श्री श्याम कंस्ट्रक्शन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग

चौहान ग्रीन वैली फेस-2 के अंदर की भूमि

> खसरा नं.- 34/2, रकबा नं.-0.1800 हे. खसरा आई.डी. नं.-125654124 आवासीय है।

> खसरा नं.- 34/3, रकबा नं.-0.0700 हे. खसरा आई.डी. नं.-125654135 आवासीय है। (08 संलग्न – पांचशाला खसरा खण्ड-2)

7. श्री श्याम कंस्ट्रक्शन ग्राम जुनवानी हल्का नं.-00043, रा.नि. जुनवानी तहसील जिला दुर्ग खसरा नं.- 129/10, रकबा नं.-0.1550 हे. खसरा आई.डी. नं.-105806720 शामिल नं.-131/10, 132/4, 133/5, 134/5, 136/11, 14, 0/25, 141/7, 144/28, 148/5 आवासीय है। (09 संलग्न पांचशाला खसरा खण्ड-2)

8. इसी तरह 02 एकड़ जमीन खसरा नं.-321/2 श्री श्याम बिल्डकॉन पार्टनर प्रतीक अग्रवाल द्वारा श्री श्याम वाटिका महर्षी विद्यालय के पीछे स्मृति नगर सोसायटी भिलाई

जुनवानी में लेकर लागो को गुमराह कर उसे अवैध प्लॉटिंग कर बेच दिया 9. श्री श्याम बिल्डकॉन ग्राम कातुलबोर्ड हल्का नं.-00042, रा.नि. तितुरडीह तहसील जिला दुर्ग –

> खसरा नं.- 1/8, रकबा नं.-0.0150 हे. खसरा आई.डी. नं.-124932308 आवासीय है।

> खसरा नं.- 3/86, रकबा नं.-0.1090 हे. खसरा आई.डी. नं.-105780546 आवासीय है।

10. खसरा नं.- 3/603, रकबा नं.-0.0380 हे. खसरा आई.डी. नं.-105815222 आवासीय है। (10 संलग्न- पांचशाला खण्ड-2)

11. ग्राम खपरी में खसरा नं.-231 पर नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग एवं तहसीलदार द्वारा रजिस्टार दुर्ग को उक्त खसरे को प्रतिबंधित करने का पत्र लिखा था। परन्तू फिर भी उक्त भूमि को मेसर्स श्याम इफ्रा. के नाम पर रजिस्ट्री कर दी। तथा उक्त खसरे पर मेसर्स श्याम इफ्रा. के पार्टनर प्रतीक अग्रवाल के द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है। (11 संलग्न पांचशाला खसरा खण्ड-2)

राजेंद्र अरोरा ने जिला कलेक्टर व निगम प्रशासन को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है।

Share

Related post