भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सराहनीय पहल…संस्था से जुड़े सभी ड्राइवरों, हेल्परों, खलासी तथा मैकेनिकों को बीमा सर्टिफेकट का वितरण…ताकि कोई परिवार दुर्घटना के बाद असहाय ना रहे…यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा निरंतर जारी रहेगा सेवा कार्य…पढ़िए पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा

 भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सराहनीय पहल…संस्था से जुड़े सभी ड्राइवरों, हेल्परों, खलासी तथा मैकेनिकों को बीमा सर्टिफेकट का वितरण…ताकि कोई परिवार दुर्घटना के बाद असहाय ना रहे…यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा निरंतर जारी रहेगा सेवा कार्य…पढ़िए पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा

 

भिलाई > ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा रविवार को यूनियन से जुड़े हुए सभी ड्राइवर, हेल्पर, खलासी, मैकेनिकों को बीमा सर्टिफिकेट दिया। यूनियन का मकसद सड़क पर चलने वाली गाड़ियों द्वारा अचानक कभी हादसे हो जाते हैं, जिससे ड्राइवर, हेल्पर, खलासी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। शासन स्तर पर जो मुआवजा मिलता है उसके अलावा बीमा करके उनके परिवार वालों को एक बेहतर भविष्य के लिए यूनियन के द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बीमा सर्टिफिकेट ड्राइवर, हेल्परों को दिया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने छोटे-छोटे चीजों का ख्याल बड़ी ही अच्छे तरीके से रखते हैं वैसे ही भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपने सभी ड्राइवर, हेल्पर व कंडक्टर का ख्याल बीमा करा कर रखा है,जो की एक अच्छी पहल है।

डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा की ड्राइवर दिन रात गाड़ी चला कर एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है, जिससे हादसे की आशंका बन रहती है। यूनियन के द्वारा काफी अच्छी पहल की गई है। दुर्घटना में घायल उन तमाम लोगों के परिवार वालों को राहत मिलेगी।

सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी कहा की संस्था का काम काफी सराहनी है। अपने हाथों से मैं यह बीमा का सर्टिफिकेट ड्राइवरों, हेल्परों और कर्मचारियों को दे रहा हूं काफी खुशी मिल रही है।

यूनियन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए भिलाई की इस संस्था के द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। चाहे हेलमेट वितरण की बात हो ब्लड डोनेशन करने की बात हो। हेल्थ चेकअप की बात हो। संस्था के परिवार की लड़कियों की शादी कराने की बात हो, संस्था के द्वारा आर्थिक रुप से मदद निरंतर किया जा रहा है।

Share

Related post