Bhilai News- भिलाई इस्पात मजदूर संघ भिलाई छत्तीसगढ़ शासन के पंजीयक से मान्यता प्राप्त…कोई दूसरा यदि दावा करता है तो उसे फर्जी मानकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी- चन्ना केशवलू
भिलाई। भारतीय मज़दूर संघ से सम्बद्ध भिलाई इस्पात मज़दूर संघ भिलाई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताना चाहता है कि छत्तीसगढ़ शासन पंजीयक के द्वारा 2015 पंजीयन को मान्यता प्रदान किया गया है जिसके भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवालू तथा अध्यक्ष राधेश्यम जायसवाल है जिसे भिलाई इस्पात मज़दूर संघ को भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा भी मान्यता प्रदान किया इसलिए कोई भी दूसरा व्यक्ति 10-पंद्रह पंजीयन को लेकर दावा करता है वह फ़र्ज़ी माना जाएग तथा उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करेगा 2015 पंजीयन क्रमांक यूनियन को भारतीय मज़दूर संघ प्रदेश ने भी धारा 32 के तहत मान्यता दिया है जिसके महामंत्री चनना केशवलू तथा अध्यक्ष राधेश्यम जायसवाल है जो किं प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष निर्वाचित है ।