Good News- वैशाली नगर जोन में विकास कार्य…शकुंतला विद्यालय से श्रीराम मार्केट तक डामरीकरण कार्य शुरू…स्थानीय लोगों में भारी उत्साह, कहा बरसात के पहले डामरीकरण होना आवश्यक था…महापौर, जोन अध्यक्ष व छाया पार्षद का जताया आभार

 Good News- वैशाली नगर जोन में विकास कार्य…शकुंतला विद्यालय से श्रीराम मार्केट तक डामरीकरण कार्य शुरू…स्थानीय लोगों में भारी उत्साह, कहा बरसात के पहले डामरीकरण होना आवश्यक था…महापौर, जोन अध्यक्ष व छाया पार्षद का जताया आभार

भिलाई । सड़क पर गड्ढे थे। लोग को भारी तकलीफ होती थी। बारिश के दिनों में तकलीफ दो गुनी हो जाती थी। रविवार को इस तकलीफ से निजाद मिल गई। रविवार को इस जर्जर सड़क पर डामरीकरण काम शुरू हो गया।

 

शकुंतला विद्यालय से श्रीराम मार्केट तक सड़क का डामरीकरण होगा। स्थानीय लोग इस काम से बेहद खुश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क जर्जर हो चुकी थी। आम दिनों में भी इस सड़क पर हादसे होते थे। बाइक सवार व साइकिल सवारों के लिए यह सड़क जानलेवा होता जा रहा था। बारिश में तो यह सड़क बेहद खतरनाक हो जाती थी। अब इस तकलीफ से छूटकारा मिल गया। बरसात के दिनों में लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस काम के लिए स्थानीय लोगों ने महपौर नीरज पाल, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्य व राम नगर वार्ड के छाया पार्षद बलदाऊ पिपरिया का आभार जताया।

इस मौके पर महापौर नीरज पाल, वैशाली नगर जोन के अध्यक्ष रामानंद मौर्य, राम नगर वार्ड के छाया पार्षद बलदाऊ पिपरिया, राजकुमार चौधरी, कन्हैया चुरेहे, खूमलाल साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

Share

Related post