Bhilai News-दिल्ली तक पहुंचती है भिलाई – दुर्ग के पत्रकारिता की गूंज – विजय बघेल…प्रभात टीवी न्यूज चैनल के पांचवें स्थापना दिवस बोले सांसद… विधायक रिकेश सेन ने चैनल हेड रमेश भगत को दी शाबाशी
भिलाई । प्रभात टीवी न्यूज चैनल का पांचवां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भिलाई – दुर्ग के पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि यहां के खबरों की गूंज दिल्ली तक पहुंचती है। विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन ने चैनल हेड रमेश भगत के संघर्ष के दिनों को याद किया और उनके अटूट जज्बे की सराहना करते हुए पूरी टीम को शाबाशी दी।
आकाशगंगा सुपेला कॉफी हाउस में प्रभात टीवी न्यूज चैनल के स्थापना दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। अध्यक्षता विधायक रिकेश सेन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर, भिलाई निगम जोन 5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी, वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, राजीव चौबे अध्यक्ष स्मृति गृह निर्माण समिति उपस्थित थे। प्रभात टीवी न्यूज चैनल के संस्थापक और चैनल हेड रमेश भगत ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री भगत ने चैनल के शुरुआती दौर की चुनौतियों के साथ साथ स्वच्छ व सकारात्मक पत्रकारिता को लेकर तय किए गए मापदंड और अपने लक्ष्य को सामने रखा।
मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रभात टीवी में हर तरह की खबरें प्रमुखता से प्रसारित होती है। इसके चैनल हेड रमेश भगत और उनकी टीम बेहतर काम रही है। उन्होंने प्रभात टीवी न्यूज चैनल के उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना देते हुए भिलाई – दुर्ग की पत्रकारिता को बेमिसाल बताया। श्री बघेल ने कहा कि यहां के पत्रकारिता की गूंज रायपुर ही नहीं बल्कि दिल्ली तक पहुंचती है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को अंजाम तक पहुंचाने में ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ती है। इस बात को पत्रकार रमेश भगत ने बखूबी चरितार्थ किया है। उन्होंने प्रभात टीवी न्यूज चैनल के पूरी टीम को शाबाशी देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को केशव बंछोर, राजेश चौधरी, प्रभुनाथ मिश्रा, खिलावन सिंह चौहान, आलोक तिवारी, अरविन्द सिंह, रत्नाकर अलवा, संजय तिवारी, आरएस मौर्य,संजय खंडेलवाल,राम उपकार तिवारी, राधा चतुर्वेदी सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने संबोधित किया। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रभात टीवी परिवार की ओर से सांसद विजय बघेल ने राजकीय गमछा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं प्रभात टीवी न्यूज चैनल की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश दुबे एवं आभार प्रदर्शन राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे पत्रकार और शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे