Bhilai News- खबर जरा हटकर…वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन…अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा… कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

 Bhilai News- खबर जरा हटकर…वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन…अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा… कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

 

भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूल व कालेजों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगेगी। विधायक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इसकी घोषणा की। 15 दिन के भीतर मशीन लगने का काम शुरू हो जाएगा।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की ऐसी सभी शासकीय स्कूल और कालेज जहां गर्ल्स स्टूडेंट अध्ययनरत हैं वहां सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई जाएगी। ये सैनिटरी नैपकिन मशीनें सैनिटरी नैपकिन से भरी स्टैंड-अलोन आटोमेटिक वेंडिंग मशीनें होंगी जो अतिशीघ्र सभी स्कूल और कालेज में उनके द्वारा स्थापित करवाई जाएंगी। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान को हमेशा से ही महत्व दिया जाता है। नारी सिर्फ घर की ही नहीं बल्कि देश की शान भी बन रही हैं और लगभग हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियां बढ़ती ही जा रही हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों को और अधिक सशक्त बनाने और नारी का महत्व सेलिब्रेट करने का आज दिन है जिसे हम सभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हैं।

शैक्षणिक संस्थानों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का उद्देश्य बहनों को स्वच्छता संबंधी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। हर शासकीय स्कूल और कालेज में आवश्यकतानुसार उपयोगकर्ता को ‘कलेक्ट हियर’ आउटलेट में मशीन से सैनिटरी नैपकिन निकालने के लिए बस एक बटन दबाना होगा। अमूमन लड़कियों और महिलाओं को, अनेक बार स्कूल-कालेज में प्रबंधन के पास खाली सैनिटरी नैपकिन स्टाक के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर स्कूल कालेज में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन होने से सहुलियत होगी।

जितने भी शिक्षण संस्थान हैं जहां पर बच्चियां पढ़ती हैं, उस जगह पर सैनिटरी नैपकिन की मशीन लगाई जाएंगी। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर मशीन से स्विच पुश कर सैनिटरी पैड निकाला जा सकता है और यह व्यवस्था सभी शासकीय स्कूल में शासकीय कालेज में की जाएगी। जितने प्राइवेट स्कूल हैं, प्राइवेट कालेज हैं उनमें मैं शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करूंगा कि एक लेटर जारी करें और सभी निजी स्कूलों के संचालकों को, सभी कालेज की संचालकों को निर्देशित करें कि वो भी अपने खर्च से सैनिटरी नैपकिन की मशीनें अवश्य लगाएं।

Share

Related post