• April 10, 2025

Bhilai News-बहन बेटियों की शादी में धन रोड़ा ना बने, इसलिए बीटीटीटीएस सहयोग के लिए आता है आगे, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना पाण्डेय के हाथों ड्राइवर की बहन की शादी के लिए दिया 25 हजार

 Bhilai News-बहन बेटियों की शादी में धन रोड़ा ना बने, इसलिए बीटीटीटीएस सहयोग के लिए आता है आगे, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना पाण्डेय के हाथों ड्राइवर की बहन की शादी के लिए दिया 25 हजार

 

भिलाई। ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोशियेशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करते हुए शुक्रवार को एसोसिएशन से जुड़े ड्राइवर की बहन की शादी मे सम्मान सहयोग राशि दी गई। ड्राइवर वेद प्रकाश शुक्ला की बहन कुमारी शिक्षा निवासी भिलाई को वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना पांडे के द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया ।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, महासचिव मलकित सिंग लल्लू, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव,महेंद्र सिंग पप्पी, सुधीर सिंह,दिलीप खटवानी, बलजींदर सिंग बिल्ला, सोनू, सुधीर सिंह,सुनील यादव निर्मल सिंग, सोम सिंह, रमन राव, गुरप्रित सिंग, गुरमीत सिंग मोनी आदि उपस्थित रहे।

Share

Related post