Good News- भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी भारत रत्न सम्मान के हकदार थे, मोदी सरकार का आभार, आडवाणी जी को बधाई-सुषमा जेठानी
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राम मंदिर आंदोलन को शिखर पर पहुंचाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलना सम्मान की बात है। आडवाणी जी वास्तव में इस सम्मान के हकदार थे ।
भाजपा चरोदा मंडल अध्यक्ष सुषमा जेठानी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के निर्णय का स्वागत अभिनंदन किया है । आदरणीय आडवाणी जी भारत की धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहे हैं आज अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आडवाणी जी ने पार्टी को दो सीटों से पूर्ण बहुमत तक लाने में अतुलनीय योगदान दिया है । राष्ट्र हित में आजीवन समर्पित रहे हैं ।
मोदी सरकार द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा से भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ता आल्हादित हैं। कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान मिलना सभी भाजपा कार्यकर्ता व सभी राम भक्तों का सम्मान है।