Cg News-मोदी सरकार का अंतरिम बजट, आम जनता का बजट…यह बजट एक समृद्ध भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर अग्रसर करेगा- संजय सिंह

 Cg News-मोदी सरकार का अंतरिम बजट, आम जनता का बजट…यह बजट एक समृद्ध भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर अग्रसर करेगा- संजय सिंह

 

दुर्ग (भिलाई न्यूज डेस्क) मोदी सरकार के अंतरिम बजट को आम जनता का बजट करार देते हुए प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के कार्यालय सह प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट के मर्यादा को ध्यान में रखते हुए यह बजट एक समृद्ध भारत के निर्माण के लक्ष्य को अग्रसर करेगा ।

संजय सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास को गति देने के साथ ही देश में कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए रेलवे ,मेट्रो एवं एयरपोर्ट के विस्तार कि योजना से भारत की नई तस्वीर बनेंगी। यह बजट युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगा । यह बजट महिलाओं के आर्थिक विकास को गति देगा। सरकार मध्यम वर्ग के लिए भी आवास योजना से आम लोगों के घर का सपना पूरा होगा। मोदी सरकार का यह बजट आम जनता को विकास की ओर ले जाने वाला है और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे एक समृद्ध भारत का निर्माण होगा। सबका साथ सबका विकास के नीव को और मजबूत करने वाला यह बजट देश को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाएगा ।

Share

Related post