Bhilai News-सात दिवसीय विराट श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का समापन- किसी अंधेरे जीवन को अगर तुम रोशनी का एक कतरा भी दे सको तो समझो तुम्हारा मंदिर में ज्योत जगाना सफल हुआ-आचार्य देवश्री

 Bhilai News-सात दिवसीय विराट श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का समापन- किसी अंधेरे जीवन को अगर तुम रोशनी का एक कतरा भी दे सको तो समझो तुम्हारा मंदिर में ज्योत जगाना सफल हुआ-आचार्य देवश्री

 

भिलाई। नेहरू नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आज अंतिम दिवस भव्यता से संपन्न हुआ। दिल्ली से पधारे विश्वख्याति प्राप्त व कथा के वैज्ञानिक व्याख्याकार आचार्य देव श्री ने व्यासपीठ को दिव्यता से सुशोभित किया।

देवश्री कहते हैं किसी अंधेरे जीवन को अगर तुम रोशनी का एक कतरा भी दे सको तो समझो तुम्हारा मंदिर में ज्योत जगाना सफल हुआ। अभाव के अंधेरे में डूबी जिंदगी को खुशी की रोशनी देने वाला आपका एक कदम एक प्रयास केवल उनका ही नहीं आपको भी खुशहाल कर देता है क्योंकि ऐसा करना आपको ईश्वर की कृपा का अधिकारी बना देता है इसलिए सेवा धर्म अपनी है।

इसी के साथ श्रीकृष्ण – सुदामा के चरित्र का सुंदर वर्णन करते हुए कथा को प्रेम पूर्वक संपन्न किया। कथा के आयोजनकर्ता विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजेश दीवान, प्रशांत शर्मा, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद सलाट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लवी अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, राहुल कुडके, रविंद्र झा, विशाल दीप्ति चौहान, रेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा दीवान, कीर्ति अग्रवाल, गीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल एवं समस्त भक्तजन उपस्थित थे।

Share

Related post