Bhilai Charoda News-प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर चरोदा निगम में सम्मान समारोह का आयोजन- सांसद विजय बघेल ने कहा चरोदा भिलाई तीन के माटी से मुझे अद्धभुत प्रेम स्नेह मिला-जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

 Bhilai Charoda News-प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर चरोदा निगम में सम्मान समारोह का आयोजन- सांसद विजय बघेल ने कहा चरोदा भिलाई तीन के माटी से मुझे अद्धभुत प्रेम स्नेह मिला-जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

 

भिलाई। भिलाई चरोदा निगम के अंतर्गत चरोदा वार्ड 24 में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग व डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा विधानसभा का सम्मान रखा गया था।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि मेरा राजनीतिक सफर भिलाई तीन चरोदा से हुआ है। पूरे भिलाई चरोदा के वासी का स्नेह, प्रेम हमेशा से मिलता रहा है, मैं पद में रहूं या ना रहूं मेरा पारिवारिक संबंध पूरे भिलाई चरोदा के वासी से हमेशा रहा है। वह विश्वास दिलाता हूं की मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना का जल्द लाभ माताओं बहनों को मिलेगा। जिस प्रकार धान की खरीदी 21 क्विंटल की शुरुआत हो चुकी है, पिछले 2 साल की बोनस राशि छत्तीसगढ़ की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाकर 25 दिसंबर को किसानों के खाता में पहुंचाया गया है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी की संकल्प पत्र में जो संकल्प लिया है वह सभी वादे एक-एक करके पूरे किए जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिकान्त बघेल, भिलाई जिला भाजपा के महामंत्री प्रेमलाल साहू, विश्वनाथ सिन्हा, सुब्रत दास गुप्ता, रामखिलावान वर्मा,फिरोज फारूखी, चंद्र प्रकाशपाण्डेय, तुलसी ध्रुव, सत्य प्रकश शर्मा, नंदनी जांगड़े, प्रेमलता चंद्राकर,डी शोभा रानी,निशा राजेश यादव, संजय यादव,सुशांत वर्मा, अपर्णा दास गुप्ता,ललित यादव, राकेश बंछोर,गुरु चरण सिंह,कुमंद विपिन चंद्राकर, सहित चरोदा के वरिष्ठ गण महिलाएं एवम् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share

Related post