Bhilai News-भिलाई में भक्ति ज्ञान यज्ञ…जो ज्ञान यज्ञ करता है वही समाज से अज्ञानता हटा सकता है…अज्ञानता हटेगी तो जीवन जीने में रस आएगा.-आचार्य देवश्री

 Bhilai News-भिलाई में भक्ति ज्ञान यज्ञ…जो ज्ञान यज्ञ करता है वही समाज से अज्ञानता हटा सकता है…अज्ञानता हटेगी तो जीवन जीने में रस आएगा.-आचार्य देवश्री

 

भिलाई नेहरू नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे हैं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आज पंचम दिवस उत्सव आनंदपूर्वक संपन्न हुआ ।दिल्ली से पधारे विश्व ख्याति प्राप्त श्रद्धेय आचार्य देव श्री जी ने व्यास पीठ को दिव्यता से सुशोभित किया ।आज श्री कृष्ण बाल लीलाओं के साथ-साथ मटकी फोड़ आयोजन में सभी भक्तों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और सभी ने आनंद उठाया , गोवर्धन पूजन के उपरांत कथा संपन्न हुई।

आचार्य देवश्री ने कृष्ण लीलाए सुनाते हुए कहा की यज्ञ कई तरह के है द्रव्य यज्ञ, स्वाध्याय यज्ञ, ज्ञान यज्ञ, तपस्वी यज्ञ, योग यज्ञ। तन मन धन का अर्पण करते हुए जो ज्ञान यज्ञ करने का आह्वान करता है वही समाज से अज्ञानता, अविवेक हटा सकता है तभी जीवन जीने में रस आयेगा ।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजेश दीवान, प्रशांत शर्मा, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद सलाट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रविंद्र झा, विशाल दीप्ति चौहान, रेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा दीवान, कीर्ति अग्रवाल, गीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, एवं समस्त भक्तजन उपस्थित थे।

Share

Related post