Bhilai News-श्रीमद भागवत कथा, भक्ति ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन- ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र का किया बखान

 Bhilai News-श्रीमद भागवत कथा, भक्ति ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन- ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र का किया बखान

 

भिलाई। नेहरू नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आज तृतीय दिवस प्रेम पूर्वक संपन्न हुआ। दिल्ली से पधारे गुरुदेव आचार्य देव श्री ने अपनी दिव्य वाणी से सभी भक्तों का मार्गदर्शन किया। ध्रुव चरित्र का व्याखान करते हुए आचार्य देवप्रकाश ने बतलाया की बालक ध्रुव पांच वर्ष की आयु में मां की अच्छी सीख से कठोर तपस्या करने जंगल चले गए उनकी दृढ़ निष्ठा एवम भक्ति को देखकर भगवान ने ध्रुव को दृढ़ भक्ति एवम आकाश में चमकने वाले ध्रुव तारे की उच्चतम उपाधि का आशीर्वाद देना पड़ा l

धर्म की व्याख्या करते हुए देवश्री ने कहा धर्म का अर्थ सौ प्रतिशत मानवता है । दिल में अगर उल्फत नहीं तो कुछ नहीं इंसान में आत्मीयता नहीं तो कुछ भी नहीं।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजेश दीवान, प्रशांत शर्मा, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद सलाट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रविंद्र झा, विशाल दीप्ति चौहान ,रेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा दीवान, नेहा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, गीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल एवं समस्त भक्तजन उपस्थित थे।

Share

Related post