Charoda News-सालाना जलसे में ज्योति स्कूल के बच्चों ने दि मनमोहक प्रस्तुति, गीत, संगीत, नृत्य सहित नाट्य प्रस्तुति में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा…स्कूल प्रबंधन और पालकों ने जमकर सराहा …पढ़िए खबर

भिलाई। चरोदा स्थित ज्योति हायर सेकेंडरी इंगलिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को 49 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर हुआ । इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि रायपुर महाधर्म प्रांत के विकार जनरल फादर सेबास्टिंन पुमार्टम थे।
साथ ही अध्यक्षता सुपीरियर जनरल मदर रेक्सिया मेरी अतिथि के रूप में चरोदा कैथोलिक गिरजाघर के पुरोहित फादर थॉमस नारंवेली तथा सिस्टर कॉलिंग मेरी, रेनोरा मेरी रहे। मुख्य अतिथि फादर सेबास्टिंन ने अपने भाषण में बच्चों को शिक्षा का उद्देश्य बताया। इसके उपरांत स्कूल के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को
जिन्होंने बीते वर्ष उच्च अंक प्राप्त किये और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सुरीले गीतों तथा मोहक नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्राचार्यागण सिस्टर सेरील मेरी, सिस्टर जीनी मेरी, सिस्टर सिनीट्टा मेरी द्वारा किया गया तथा मुख्य तैयारी मदर सवीओना मेरी की देखरेख में की गई।