Charoda Bjp News-भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल में हुआ कार्यकर्ताओं का परिचयात्मक बैठक…सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी संगठन बनेगा, योग्य कार्यकर्ताओं को काम करने का अवसर मिलेगा- देवांगन

 Charoda Bjp News-भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल में हुआ कार्यकर्ताओं का परिचयात्मक बैठक…सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी संगठन बनेगा, योग्य कार्यकर्ताओं को काम करने का अवसर मिलेगा- देवांगन

भिलाई। (भिलाई न्यूज समाचार) भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के निर्देशानुसार भाजपा चरोदा मंडल के अध्यक्ष ए गौरी शंकर के नेतृत्व में मंडल का परिचयात्मक एवं संगठनात्मक बैठक होटल आनंद सागर चरोदा के सभागार में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमन लाल कोशीवाडा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने किया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री द्वय– प्रेमलाल साहू,विजेंद्र सिंह पूर्व महापौर– श्रीमती चंद्रकांता मांडले, पूर्व नपाध्यक्ष द्वय – शशिकांत बघेल एवं श्रीमती सीता साहू, जिला मंत्री– दिलीप पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष– प्रशांत आकांत, विधायक प्रतिनिधि– सतीश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा हम सब अनुशासित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हैं। इसलिए अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और न ही परिवार वाद चलेगी, योग्य कार्यकर्ता को काम करने का अवसर दिया जाएगा। देश में चल रहे युद्ध से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश भी दिए।

विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने कहा कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है। हम सब संगठन के अंतर्गत काम करते हैं, मेरे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सतत कार्य करता रहूंगा।

जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू ने उपस्थिति का हाजिरी लिए और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को नेता बनाता है और नए कार्यकर्ता पैदा करता है, तभी तो पन्ना प्रभारी के रूप नेता तैयार कर रहे हैं। संगठन सर्वोपरी है का गुर सीखते हुए कहा कि जिसे जो दायित्व मिला है वह अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से करें।

स्वागत भाषण एवं प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष ए गौरीशंकर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जी रामा रेड्डी ने किया तथा आभार प्रदर्शन परमजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष चंद्र प्रकाश पांडे, वाय नारायण राव, सुशील यादव, राजीव चौबे, टी रमना, प्रकाश सिंह, डी नारायण रेड्डी, पुष्पा गेंडारे, पूर्णिमा ठाकुर, प्रमिला तांडी, रीना वर्मा, एम अरुणा, कल्पना बाला, पुष्प लता मांडपे, सुजाता डोंगरे, कुसुम साहू, रेखा साहू, सुब्रतो दास गुप्ता, डी वेंकटराव, धीरेंद्र सिंह, दिलीप साहू, पारस नाथ शर्मा, मलय बनर्जी, शिव पटनायक, अभय चौबे, सुमित शर्मा, राजेश मौर्य, डी शोभा रानी (पार्षद), निशा यादव(पार्षद), संजय यादव(पार्षद), नंदिनी जांगड़े (पार्षद) रेचर मसीह, उषा चौहान, ममता सिंह, पुनू पांडेय, राजेश यादव, कमल जांगडे, छन्नू बंजारे, सोहन साहू, कमलेश गोयल, सहित बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य एवं बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित थे।

Share

Related post