Bhilai News-20 अप्रैल को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन…भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय में होगा आयोजन…330 युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल…पढ़िए खबर

 Bhilai News-20 अप्रैल को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन…भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय में होगा आयोजन…330 युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल…पढ़िए खबर

भिलाई। शनिवार को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में भारतीय मज़दूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। 20 अप्रैल 2025 रविवार को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम भिलाई सेक्टर 6 बी मार्केट के सामने केनरा बैंक के बाजू में भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है।

उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि वैशाली नगर भिलाई के युवा विधायक रिकेश सेन , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रभारी) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई एवं कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री राधे श्याम जयसवाल होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष शोभा सिंहदेव तथा कार्यक्रम का संचालन भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री माननीय दिनेश कुमार पांडेय करेंगे।

उल्लेखनीय है की इस एकदिवसीय सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त 33 जिलों से, प्रत्येक जिला से चुने हुए 10 अनुभवी दायित्व धारी युवा कार्यकर्ता जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है शामिल होंगे, इस प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 330 युवा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में आएंगे।

इस सम्मेलन के आयोजन व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं यूनियन के समस्त पदाधिकारी कार्य समिति को दी गई है। इस एक दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने चन्ना केशवलू की टीम लगातार प्रयास कर रही है और यूनियन कार्यालय में संदर्भ में बैठकों का सिलसिला और तैयारी अंतिम चरण में है.। बैठक में संघ के पदाधिकारी,कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।यह जानकारी संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने दी ।

Share

Related post