Bhilai News- राम नगर में पानी टंकी का काम शुरू…20 हजार की आबादी को मिलेगी राहत…विधायक व आयुक्त के तेवर के बाद सक्रिय हुई ठेका एजेंसी…राम नगर वार्ड के छाया पार्षद ने भी लगातार बनाया दबाव
भिलाई। वैशाली नगर के राम नगर क्षेत्र में पानी टंकी स्वीकृत की गई थी। इसका टेंडर भी हो चुकी है। ठेका एजेंसी ने भूमि परिक्षण भी कर लिया, बावजूद पानी टंकी काम शुरू नहीं हो पाया था।। स्थानीय निवासियों को डर था कि इस गर्मी में फिर उन्हें पानी की किल्लत का सामना न करना पड़ जाए।वैशाली नगर विधायक वभिलाई निगम आयुक्त ने सख्त तेवर दिखाए। ठेका एजेंसी ने फिर से काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि वैशाली नगर के स्लम एरिया में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए शहर सरकार ने डेढ़ साल पूर्व योजना बनाई थी। 20 हजार लोगों को राहत देने के लिए राम नगर में पानी टंकी स्वीकृत किया गया था । इसका टेंडर भी हो गया था। यहां तक ठेका एजेंसियों ने भूमि का परीक्षण भी कर लिया था। भूमि परीक्षण के दौरान वैशाली नगर खासकर राम नगर तथा आसपास के इलाकों में यह आस जगी थी कि गर्मी के दिनों में पानी मिलने लगेगा। गर्मी बीत गया, पानी टंकी का काम शुरू नहीं हो पाया था। महीने दर महीने बीतते गए, काम अटका पड़ा था।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन जो राम नगर वार्ड के पार्षद भी है, तथा भिलाई निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के सख्त तेवर के बाद शनिवार से पानी टंकी का निर्माण शुरू कर दिया। राम नगर के छाया पार्षद बलदाऊ पिपरिया सहित वार्ड के लोगों ने भी निगम प्रशासन पर काम जल्द शुरू करने के लिए लगातार दबाव बनाया।
-विधायकव निगम प्रशासन को साधूवाद जिन्होंने इस काम को समय पर शुरू करवा दिया। वार्ड की जनता लगातार इसकी मांग कर रही थी।
बलदाऊ पिपरिया, छाया पार्षद राम नगर वार्ड
-नक्शे में कुछ खामियां थी, जिसकी वजह से काम रुका हुआ था।नक्शा ठीक करने के बाद शनिवार से गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिया गया है।
रामानंद मौर्य, जोन अध्यक्ष, वैशाली नगर