Crime News-पड़ोसी की कार मांगी, कर दिया एक्सीडेंट…पड़ोसन ने कार बनाकर देने को कहा तो लगा दी आग…जेवरा सिरसा में देर रात की घटना के बाद काउंटर केस दर्ज…जानिए क्या है पूरा मामला

 Crime News-पड़ोसी की कार मांगी, कर दिया एक्सीडेंट…पड़ोसन ने कार बनाकर देने को कहा तो लगा दी आग…जेवरा सिरसा में देर रात की घटना के बाद काउंटर केस दर्ज…जानिए क्या है पूरा मामला

भिलाई। आरोप है कि पड़ोसी पड़ोसन महिला की कार मांगकर लेकर गया। फिर कार का एक्सीडेंट कर दिया। पड़ोसन ने कार बनाकर देने को कहा उसने कार में आग लगा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक जेवरा सिरसा निवासी मनोज यादव पड़ोस में रहने वाली सुभद्रा गोस्वामी से 30 नवंबर को कार मांगकर ले गया था। उसने कार को कहीं ठोक दिया। सुभद्रा गोस्वामी कार बनवाकर देने को कहा। इस बात पर मनोज यादव नाराज हो गया। दोनों के बीच जमकर गाली गलौच हो गई। मंगवार तीन नवंबर को फिर से झगड़ा बढ़ गया। दोपहर में मनोज यादव अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और कार व बाइक में तोड़फोड़ कर दी और चला गया। इसके बाद सुभद्रा गोस्वामी और उनका परिवार जेवरा सिरसा चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस समय मामला नहीं दर्ज किया और कोई कार्रवाई नहीं की।

उसी रात आठ बजे फिर से मनोज यादव अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और गोस्वामी के घर के बाहर खड़ी कार में डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। कार में आग लगती ही मौक पर काफी भीड़ इकट्टा हो गई। लोगों ने पाइप के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग जलकर खाक हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Share

Related post