Bhilai News-सांसद विजय बघेल ने आमजन के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट…कहा नई पीढ़ी को इस दुखद घटना के बारे में जानना जरूरी…यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है
भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल अपने धर्मपत्नी रजनी बघेल तथा सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने भिलाई स्थिति चंद्रा मोर्या सिनेमा हाल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।
21 नवंबर को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आमजन को फिल्म दिखाने की घोषणा की थी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे फिल्म देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सांसद विजय बघेल ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है। फिल्म देखकर सांसद भावुक हो गए।
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।