Bhilai News-भिलाई तीन के केसरी बाग ने राष्ट्रीय नृत्य महोत्व में प्राप्त किया प्रथम स्थान…रंग मंदिर रायपुर में राष्ट्रीय नृत्य संगठन द्वारा किया जा रहा है आयोजन…पढ़िए खबर
राष्ट्रीय नृत्य संगठन द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रायपुर के रंग मंदिर में राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव (गोपी कृष्ण अवार्ड) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिलाई चरोदा के केसरी बाग ओपन एज कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर भिलाई – 3 चरोदा का नाम गौरवांवित किया है।
केसरी बाग नित्यार्थी कला क्षेत्रम के युवा कलाकार हैं जो कि डॉक्टर जी रतीश बाबू के छात्र है। श्री केसरी बाग रेलवे के कर्मठ कर्मचारी है एवं रेलवे में भी कला एवं संस्कृति को लेकर काफी सक्रिय है। इन्होंने भरतनाट्यम एवं लोक नृत्य के क्षेत्र में कई सारे पुरस्कार प्राप्त किए हैं।