Crime News-गुटखा खाने वालों सावधान…यदि आप भी गुटखे के शौकिन है तो इस खबर को जरुर पढ़िए, देखिए कैसे अवैध कारोबारी आपकी सेहत से कर रहे हैं खिलवाड़…अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, पैकिंग मशीन समेत गुटखा जब्त, उमदा में संचालित थी अवैध गुटखा फैक्ट्री, पुलिस ने भोर में की छापामार कार्रवाई…11 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

 Crime News-गुटखा खाने वालों सावधान…यदि आप भी गुटखे के शौकिन है तो इस खबर को जरुर पढ़िए, देखिए कैसे अवैध कारोबारी आपकी सेहत से कर रहे हैं खिलवाड़…अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, पैकिंग मशीन समेत गुटखा जब्त, उमदा में संचालित थी अवैध गुटखा फैक्ट्री, पुलिस ने भोर में की छापामार कार्रवाई…11 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

 

भिलाई। उमदा (भिलाई तीन) क्षेत्र में संचालित गुटखा की अवैध फैक्ट्री पर गुरुवार की भोर में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से एक पैकिंग मशीन, करीब 85 बोरे में भरा पैक किया हुआ गुटखा और 11 लोगों को पकड़ा है। वहीं अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालित करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुरानी भिलाई पुलिस और खाद्य विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को भोर में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के साथ पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव, खुर्सीपार टीआइ अंबर सिंह भारद्वाज, जामुल टीआइ कपिलदेव पांडेय और छावनी टीआइ चेतन सिंह चंद्राकर की संयुक्त टीम ने उमदा में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर जर्दायुक्त गुटखा बनाने का पूरा सामान और कंपनी का सेटअप पकड़ा। वहां पर गुटखा बनाने का पूरा कच्चा माल, पानराज कंपनी का रैपर और पैकिंग मशीन भी मिली। पुलिस ने मौके से करीब 85 बोरा पानराज ब्रांड का जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर कैंप-1 निवासी साजिद खान इस गुटखा कंपनी का मालिक है। पावर हाउस नंदिनी रोड में उसका एक लाज भी है। आरोपी साजिद खान के बारे में बताया जा रहा है कि वो काफी लंबे समय से गुटखा के अवैध कारोबार में लिप्त है। वो पूर्व में सुपेला और जामुल पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है। इसके बाद अब पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उसकी अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़ाई है। साजिद खान फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की टीम ने भोर में छापामार कार्रवाई की, लेकिन इसकी सूचना आरोपियों को मिल गई थी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपियों ने पैकिंग मशीन को एक गाड़ी पर लोड कर दिया था। वहीं करीब 60 बोरा गुटखा दूसरी गाड़ी पर लोडकर वहां से निकल रहे थे। तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पूरा सामान पकड़ा लिया। कंपनी से करीब 25 बोरा गुटखा और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Share

Related post