Bhilai Crime-भिलाई चरोदा निगम के एमआईसी सदस्य और रेलवे अधिकारी चला रहे थे जुआ का फड़…चरोदा के रेलवे क्वार्टर में देर रात पुलिस ने मारा छापा…जुआरियों से ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम जप्त…आरोपी रेलवे कर्मी पहले भी हो चुका है गिरफ्तार…चरोदा रेल नगर के खंडहर मकानों में चलता है अवैध कारोबार…पढ़िए खबर

 Bhilai Crime-भिलाई चरोदा निगम के एमआईसी सदस्य और रेलवे अधिकारी चला रहे थे जुआ का फड़…चरोदा के रेलवे क्वार्टर में देर रात पुलिस ने मारा छापा…जुआरियों से ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम जप्त…आरोपी रेलवे कर्मी पहले भी हो चुका है गिरफ्तार…चरोदा रेल नगर के खंडहर मकानों में चलता है अवैध कारोबार…पढ़िए खबर

 

भिलाई । रेलवे क्षेत्र चरोदा में पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए ताश की पत्तियों में जुआ खेलते 16 लोगों को धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में भिलाई – चरोदा नगर निगम का एमआईसी सदस्य एम जॉनी और रेलवे कर्मचारी बी नारायण उर्फ बबुआ मूर्ति प्रमुख हैं। इन दोनों के द्वारा ही जुए का फड सजाकर जुआरियों को दांव लगाने आमंत्रित किया जाता था। रेलवे कर्मचारी बी नारायण इससे पहले भी जुआ खेलते पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में देर रात दबिश देकर ढाई लाख से भी ज्यादा की रकम जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात चरोदा रेलवे सांस्कृतिक भवन के पीछे एक खाली क्वार्टर में जुआ का फड़ सजे होने की सूचना सीएसपी छावनी हरीश पाटिल को मिली। इसके बाद श्री पाटिल ने भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव और क्राइम एवं सायबर यूनिट के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने में व्यस्त 16 लोगों को मौके पर धरदबोचा। कुछ लोगों के पुलिस से बचकर भाग निकलने की भी खबर है। पकड़े गए सभी जुआरियों को रात में ही भिलाई-3 थाने में लाकर बिठा दिया गया। जुआ के फंड से ढाई लाख रुपए से ज्यादा रकम जप्त किए जाने की चर्चा है। मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 16 जुआरियों में एम जॉनी और बबुआ मूर्ति सहित एम नरेश, गणेश सोनी, टी रमेश का नाम खासा चर्चे में आ गया है। बाकी आरोपियों के नाम और जप्त रकम की वास्तविक जानकारी पुलिस द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर दिए जाने की तैयारी है।

यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि जुआ खेलते पकड़ा गया एम जॉनी भिलाई – चरोदा नगर निगम के वार्ड 27 का पार्षद और एमआईसी सदस्य है। जिस रेलवे क्वार्टर में जुआ का फड़ सजाया गया था वह एम जॉनी के ही वार्ड में आता है। वहीं बबुआ मूर्ति रेलवे में इलेक्ट्रिक जनरल विभाग में कार्यरत है। बबुआ मूर्ति इससे पहले भी जुआ खेलते पकड़ा जा चुका है। बताते हैं बबुआ मूर्ति चरोदा में लंबे समय से जुआ का फड़ चलाता है। इसके लिए उसके द्वारा रेलवे के कंडम घोषित खाली क्वार्टर का बदल बदलकर इस्तेमाल किया जाता है।

Share

Related post