Bhilai News-तीन दिन तक दुनिया के सबसे खतरनाक रेगिस्तान रुब अल खाली में भटकता रहा भिलाई का युवक…गाड़ी का जीपीएस सिस्टम खराब, मोबाइल भी बंद…तीन दिन बाद भूख प्यास से हो गई मौत…सात साल पहले साऊदी अरब गया था शहजाद खान…पढ़िए खबर

 Bhilai News-तीन दिन तक दुनिया के सबसे खतरनाक रेगिस्तान रुब अल खाली में भटकता रहा भिलाई का युवक…गाड़ी का जीपीएस सिस्टम खराब, मोबाइल भी बंद…तीन दिन बाद भूख प्यास से हो गई मौत…सात साल पहले साऊदी अरब गया था शहजाद खान…पढ़िए खबर

 

भिलाई। दुनिया का सबसे खतरनाक रेगिस्तान माने जाने वाले रुब अल खाली में भटकने से भिलाई के एक इंजीनियर की मौत हो गई। रेगिस्तान में उसकी गाड़ी का जीपीएस सिस्टम फेल हो गया था, यहां तक मोबाइल ने भी काम करना बंद कर दिया था। शहजाद के साथ उसके एक सहकर्मी की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शहजाद खान मूलत: हैदराबाद का रहने वाला था। भिलाई के सेक्टर-7 में भी उसका परिवार रहता है। शहजाद साउदी अरब की एक टेली कम्यूनिकेशन कंपनी में इंजीनियर था। सात साल पूर्व उसकी नौकरी लगी थी। तब से वह साउदी अरब में रह रहा था। शहजाद के चाचा अमनउल्लाह ने बताया कि कंपनी ने 19 अगस्त को उसे सर्वे के लिए दम्मान से आगे अलफूपुफ भेजा था। शहजाद के साथ उसका एक सहकर्मी भी था। अलफूपुफ का पूरा इलाका दुनिया के सबसे खतरनाक रेगिस्तान रुब अल खाली से घिरा हुआ है। इस रेगिस्तान में अचानक तूफान आया, और शहजाद खान यहां भटक गया। इस दौरान उसकी कार के जीपीएस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया तथा मोबाइल का नेटवर्क भी गायब हो गया। शहजाद किसी से संपर्क नहीं कर पाया।

20 अगस्त को जब शहजाद का कुछ पता नहीं चला तब टेली कंप्यूनिकेशन कंपनी ने साउदी सरकार से मदद मांगी। सरकार ने हेलीकाप्टर की मदद से शहजाद को खोजना शुरू किया। तीन दिन बाद शहजाद तथा उसके दोस्त की लाश मिली। जिसे साउदी सरकार ने भारत भिजवा दिया। हैदराबाद के करीम नगर में शहजाद का अंतिम संस्कार किया गया।

बताया जा रहा है कि तीन दिन तेज धूप में रेगिस्तान में फंसे होने से भूख व प्यास से दोनों की मौत हुई।

Share

Related post