Bhilai Crime- भिलाई में युवती से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार… खंडहर में लेकर गया शादी शुदा प्रेमी तो पीछे से पहुंच गए दो और दोस्त…फिर जो हुआ जानकार पुलिस भी चौक गई…पढ़िए खबर
भिलाई । भिलाई में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती को पहले से शादी शुदा प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर हवस का शिकार बनाया। पीड़िता और तीनों आरोपी छावनी बस्ती के रहने वाले हैं। जामुल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 ( 1 ) के तहत अपराध कायम किया है।
गैंगरेप के इस वारदात को जामुल थाना इलाके में छावनी बस्ती के आईटीआई मैदान स्थित खंडहर में अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने छावनी बस्ती निवासी टिकेश्वर साहू ( 24 वर्ष ), धनेन्द्र साहू ( 28 वर्ष ) व परमेश्वर यादव ( 24 वर्ष ) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में शामिल टिकेश्वर साहू शादी शुदा है और उसका पीड़िता से प्रेम संबंध था। इसी के चलते टिकेश्वर ने पीड़िता को छावनी आईटीआई मैदान के पास खंडहर में बुलाया था।
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के मुताबिक अपराध करने से पहले आरोपी टिकेश्वर ने धनेन्द्र और परमेश्वर के साथ शराब सेवन किया। इस दौरान उसने खंडहर में प्रेमिका से मिलने जाने की बात दोनों से की और वहां से निकल गया। इसके बाद धनेन्द्र और परमेश्वर भी पीछे से खंडहर में पहुंच गए। वहां टिकेश्वर और पीड़िता को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और लोगों को बता देने की धमकी देकर खुद भी अनाचार कर भाग निकले। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों को जानकारी होने पर जामुल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।