Bhilai News- रेल मिल एवं स्ट्रक्चरल मिल के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ की चाय पर चर्चा…संघ ने रेल मिल कर्मचारियों की समस्या दूर करने प्रबंधन से करेंगे मुलाकात…पढ़िए खबर

 Bhilai News- रेल मिल एवं स्ट्रक्चरल मिल के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ की चाय पर चर्चा…संघ ने रेल मिल कर्मचारियों की समस्या दूर करने प्रबंधन से करेंगे मुलाकात…पढ़िए खबर

 

भिलाई। 30 अगस्त को भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के सदस्य एवं कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा की गई। रेल मिल के सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा विभागीय समस्याओं को प्रतिनिधि मंडल के समक्ष रखा गया ।

समस्याओं में मुख्य रूप से फिनिशिंग एरिया के ग्रुप्स में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ठंडी हवा की सुविधा हेतु पर्याप्त पंखों की व्यवस्था एवं यहां एक कैंटीन की आवश्यकता है । सुरक्षा को ताक में रखकर बड़े-बड़े सिलेंडरों को ढोने का कार्य मोटर साइकिल स्कूटर एवं साइकिल से किया जाता है उन पर रोक लगाने की आवश्यक है । ब्लूम यार्ड में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त लाइट लगाने की आवश्यकता है । लॉन्ग रेल मिल में रेस्ट रूम की आवश्यकता है । मिल एरिया में टॉयलेट एवं कैंटीन की साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है । कैेटीन में हाथ धोने एवं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में पारदर्शिता की कमी है जिसके लिए मोबाइल पर एसएमएस सुविधा प्रारंभ किया जाए । ड्यूटी आते जाते वक़्त वेगन मूवमेंट रोका जाये एवं मवेशियों से सड़क पर हो रही असुविधा को दूर किया जाए ? फेंसिंग टनल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था किया जाए ।

चाय पर चर्चा में मुख्य रूप से रेंल मिल की तरफ से उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, भागीरथी चंद्राकर, पुष्कर बघेल, हरपिंदर सिंह, डी देवांगन, तारकेश्वर नायले, सुदामा राम, रोहित कुमार नेताम, एम खीझकर, सी पी साहू, दिलेश्वर, राजीव कुमार सिंह, बी भोस, एस एल कोस्टा, उपस्थित थे । प्रतिनिधि मंडल में , भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, विनोद उपाध्याय,संजय सकुरे, वेंकट रमैया, आदि उपस्थित थे ।

Share

Related post