Bhilai 3 News_खबर दिन भर…थाना घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज…जामुल टीआई घायल…बजरंग दल कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी की मांग पर किया गया प्रदर्शन…

 Bhilai 3 News_खबर दिन भर…थाना घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज…जामुल टीआई घायल…बजरंग दल कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी की मांग पर किया गया प्रदर्शन…

भिलाई । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला रोककर दुर्व्यवहार करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिलाई-3 थाना घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय के नाक में चोंट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा । बाद में माहौल शांत होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले सिरसा चौक पर कांग्रेस की एक सभा हुई।
सिरसा चौक के पास आज कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीते 24 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन में जुटे थे। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक दुर्ग अरुण वोरा, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू, भिलाई – चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, आरएन वर्मा, सीजू एंथोनी आदि उपस्थित थे। सिरसा चौक के पास प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी भिलाई-3 थाने की ओर बढ़ रहे थे। तभी सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने लाठी चार्ज कर कांग्रेस जनों को रोक दिया गया। फिर माहौल शांत होने पर कांग्रेस नेताओं ने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इसके साथ ही धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस दौरान पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ भिलाई-3 थाने में डटे रहे।

Share

Related post