Big Crime News- खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर को भाड़े के गुंडों से पिटवाया …रीवा मध्यप्रदेश के तीन बदमाश गिरफ्तार…भिलाई तीन निवासी मुख्य आरोपी सहित एक फरार…पुलिस जल्द करेगी खुलासा…जानिए क्यों हुआ था प्रोफेसर पर जानलेवा हमला…क्या है पूरे मामले का सच…आखिर वो रसूखदार शख्स कौन है ?

 Big Crime News- खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर को भाड़े के गुंडों से पिटवाया …रीवा मध्यप्रदेश के तीन बदमाश गिरफ्तार…भिलाई तीन निवासी मुख्य आरोपी सहित एक फरार…पुलिस जल्द करेगी खुलासा…जानिए क्यों हुआ था प्रोफेसर पर जानलेवा हमला…क्या है पूरे मामले का सच…आखिर वो रसूखदार शख्स कौन है ?

डीके साहू

भिलाई। महीने भर पहले भिलाई तीन के डा खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा की डंडे से पिटाई करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। ये तीनों ही आरोपी मध्यप्रदेश रीवा के निवासी हैं। मुख्य आरोपी के रूप में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान सत्ता के गलियारे तक अपनी धमक रखने वाले भिलाई तीन निवासी एक शख्स का नाम सामने आ रहा है। इस पूरे मामले में पांच आरोपी हैं। मुख्य आरोपी सहित एक अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास भिलाई तीन पुलिस कर रही है।

बता दें कि 19 जुलाई को भिलाई तीन के खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा को मोटर साइकिल सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने डंडा से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्रोफेसर का कार चालक जब बचाने गया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 296, 3(5), 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस मामले में पांच आरोपियों की पहचान भिलाई तीन पुलिस ने करते हुए तीन को गिरफ्त में ले लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा शहर के रहने वाले हैं। रीवा के ही रहने वाले एक और आरोपी सहित भिलाई तीन निवासी एक रसूखदार की गिरफ्तारी अभी शेष है। प्रोफेसर के साथ मारपीट का वास्तविक कारण भिलाई तीन निवासी रसूखदार शख्स की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आने की बात पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं। फिलहाल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो चर्चा चल रही है उससे भाड़े के गुंडे बुलाकर प्रोफेसर पर हमला बोलकर डंडे से पिटाई की वजह जमीन विवाद को माना जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में फूंक फूंककर आगे कदम बढ़ा रही है। एक दो दिनों के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का राजफाश किया जा सकता है।

 

इस मामले में पांच रास्ता सुपेला निवासी हेमंत ने शिकायत की। वह जुनवानी ग्रीन वैली निवासी प्रोफेसर विनोद शर्मा का चालक है। 19 जुलाई शाम 4.15 बजे कॉलेज की छुट्टी होने पर उन्हें घर छोडने जा रहा था। भिलाई तीन पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय मोटर साइकिल सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए। जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा तो उसे भी मारने लगे तब वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भागकर खुर्सीपार पहुंचा और कालेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को फोनकर जानकारी दी। कुछ देर बाद वापस आने पर पता चला कि गंभीर रूप से घायल प्रॉफेसर को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share

Related post