Crime News- हत्या के 13 आरोपी गिरफ्तार, इसमें पांच नाबालिग…मामली विवाद पर घेरकर चाकू व डंडे से किया था वार…प्लानिंग बनाकर आए और अचानक कर दिया हमला…पढ़िए खबर

 Crime News- हत्या के 13 आरोपी गिरफ्तार, इसमें पांच नाबालिग…मामली विवाद पर घेरकर चाकू व डंडे से किया था वार…प्लानिंग बनाकर आए और अचानक कर दिया हमला…पढ़िए खबर

 

भिलाई। 13 युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू डंडे से हमला कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से पांच आरोपी नाबालिग हैं।

प्रार्थी वेदराम बंदे निवासी वार्ड नंबर-50 बोरसी के हवाले से पुलिस ने बताया कि 12 की अगस्त की रात तकरीबन 11 बजे इसका भतीजा शुभम बंदे (19) रेलवे फाटक बोरसीभाठा रोड़ किनारे खड़ा था। जहां अमन भट्ट व ओम ठाकुर के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। अमन भट्ठ व ओम ठाकुर ने अपने दोस्त रवि यादव एवं ओमप्रकाश देवांगन उर्फ पप्पी, मूरली यादव, रितेन्द्र यादव उर्फ दादू, हरिश मुगरी, दिनेश यादव, साहील यादव को जाकर बताया। रविश यादव उर्फ रवि के द्वारा सभी दोस्तों के साथ शुभम बंदे की हत्या करने की योजना बनाकर चाकू, व बांस का डंडा लेकर रेलवे फाटक बोरसीभाठा पहुंचे। सभी शुभम बंदे पर टूट पड़े। शुभम बंदे को गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की। एक एक कर सभी आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपी के नाम रविश यादव (21), साहील यादव (19), रितेंद्र यादव (18), मुरली यादव (21), हरीश मुगरी (19), अमन भट्ठ (13), ओम ठाकुर (22), दिनेश यादव (20) सभी बोरसी दुर्ग निवासी तथा बोरसी के ही पांच नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 3,(5), 61(2), 191(1),191(2) 191(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया। वहीं पांचों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

Share

Related post