Crime News-रात भर से गायब शख्स की सुबह सड़क किनारे मिली लाश…सिर पर चोट होने से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…मोहल्ले में जमकर आक्रोश…आखिर दो पौवा लेकर किसके साथ बैठा था अनिल ? पढ़िए खबर
भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में नंदिनी रोड के पास सुभाष नगर में सड़क किनारे रात भर घर से गायब रहे शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुभाष नगर निवासी अनिल शर्मा ( 48) के रूप में की गई है। सिर पर गंभीर चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतक अनिल शर्मा दो बच्चों का पिता है। लेकिन पिछले 10 साल से पत्नी अलग रह रहा था। अनिल शर्मा गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे घर से निकला और रात भर नहीं लौटा। सुबह एक परिचित ने घर आकर अनिल शर्मा के सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर जाकर अनिल शर्मा के भाई ने तत्काल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर सहित छावनी थाना पुलिस टीम दल बल के साथ पहुंची। मृतक अनिल शर्मा के सर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं। पुलिस को सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रात में अनिल शर्मा शराब का दो पौवा लेकर घटना स्थल के पास दिखा था।
परिवार वालों का आरोप है कि किसी बात को लेकर किसी से विवाद हुआ होगा और किसी ने उसकी हत्या कर दी। मृतक का चप्पल नाली में पड़ा है और शरीर सड़क पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस मोहल्ले में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से तस्दीक कर रही है। एडिशनल एसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश यहां पर पड़ी हुई है जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आ सकती है।