Crime News-दो लड़कियां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भिलाई पहुंची…इत्मीनान से अपनी नानी की हत्या की…40 हजार नकद घर के दस्तावेज और स्कूटी लेकर भाग निकली…राजनांदगांव बस स्टैंड में एक्टिवा को बस में लोड़ कराया और नागपुर के लिए रवाना हो गई…जानिए आखिर क्यों की अपनी नानी की हत्या…पुलिस इन तक पहुंची कैसे? पढ़िए खबर

 Crime News-दो लड़कियां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भिलाई पहुंची…इत्मीनान से अपनी नानी की हत्या की…40 हजार नकद घर के दस्तावेज और स्कूटी लेकर भाग निकली…राजनांदगांव बस स्टैंड में एक्टिवा को बस में लोड़ कराया और नागपुर के लिए रवाना हो गई…जानिए आखिर क्यों की अपनी नानी की हत्या…पुलिस इन तक पहुंची कैसे? पढ़िए खबर

 

भिलाई। नानी की हत्या करने वाली दो नातिनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के बाद पता चला कि नानी द्वारा जेब खर्च के लिए पैसे न दिए जाने के कारण दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख के जेवरात व नगद रकम बरामद किया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताई जा रही है।

पत्रवार्ता में पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी राजप्रीत सिंह ने थाना उतई में सूचना दी कि इनकी बुआ की बेटी अतिन्दर शाहनी (56) अपने पुरई स्थित फ्लैट में अकेली रहती थी। घर पर उनकी लाश पड़ी है। मामला संदिग्ध था, पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतिका की बहन एवं बहु से पूछताछ से पता चला कि मृतिका की लड़की जो नागपुर में शादी होकर गई थी। उसकी दोनों बेटियां दीपजोत कौर एवं उसकी छोटी बहन द्वारा पूर्व में मृतिका जो इनकी नानी थी, उनसे पैसे की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पुलिस की एक टीम गठित कर नागपुर रवाना किया गया। तथ्यों के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आरोप स्वीकार किया गया।

अपने इकबालिया बयान में आरोपी बहनों ने बताया कि दोनों बहनें बीते 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दुर्ग आईं। वहां से आटो कर दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे अपनी नानी के घर कुबेर अपार्टमेंट पुरई पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर नानी द्वारा दरवाजा खोलते ही दोनों बहनें अपनी नानी पर टूट पड़ी। स्टील के पानी बोतल से सिर पर वार कर अपनी नानी की हत्या कर दी। 40 हजार नकद व घर के सारे कागजात लेकर मृत्तिका की एक्टीवा वाहन (सीजी 07 बीएल 4953) को लेकर वहां से सीधे राजनांदगांव चली गई। राजनांदगांव में एक्टिवा को बस में डलवाकर दोनों बहनें नागपुर चली गई। नागपुर पहुंचकर एक्टिवा को रेल्वे पटरी किनारे खड़ा कर दिया । जो बाद में चोरी हो गया। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Share

Related post