Bhilai News-एसएमएस 3 एवं मेडिकल सेक्टर 9 अस्पताल में कार्यरत उत्कृष्ट महिला सहकर्मियों का सम्मान…भारतीय मज़दूर संघ का 70 वे स्थापना दिवस सेवा संघर्ष एवं सम्मान का उत्सव लगातार जारी…पढ़िए खबर
भिलाई। भारतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष में पदार्पण के गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन द्वारा लगातार संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है ।इसी के तहत आज एस एम एस 3 एवं मेडिकल सेक्टर 9 अस्पताल में कार्यरत उत्कृष्ट महिला सहकर्मियों का सम्मान किया गया ।सम्मान पाने वाले सहकर्मियों के नाम श्रीमती इन्द्रजीत कौर,श्रीमती वालसाला पिल्लई,डाली सजुमोन को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन ने सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।भारतीय मज़दूर संघ राष्ट्रहित मज़दूर हित एवं उद्योग हित का संदेश दिया गया ।उसके पश्चात उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष जगजीत सिंह ने किया ।
उत्कृष्ट सम्मान समारोह में भिलाई इस्पात मजदूर संघ और अन्य भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सम्माननीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के इस आयोजन पर सभी सहकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।एवं भिलाई इस्पात मज़दूर संघ इसी तरह कार्य निरंतर कर्मचारियों की सेवा में लगे रहेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजक भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और सम्मानित कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन, मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,श्रीमती गिरटिल बी पांल ,श्रीमती काकोली दत्ता ,जगजीत सिंह,भागीरथी चन्द्राकर, संजय कुमार साकुरे,दीपनारायन चन्द्रवंशी,राजीव सिंह एवं कर्मचारी साथी सहयोगी उपस्थित रहे ।