Dhamtari News- धमतरी में बवाल..आरोप दो दो लाख का चालान काटकर भी 15 दिन से खड़ी करवाया हाईवा…मायनिंग व कलेक्ट्रोरेट के बीच झूल रहे हैं हाईवा मालिक.. कहा नियम विरुद्ध हो रही है कार्रवाई…31 जुलाई को आंशिक मौन प्रदर्शन करेगा छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन कल्याण संघ…पढ़िए खबर
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बड़ा बवाल मचा हुआ है। दरअसल रेत परिवहन में लगे हाईवा का दो दो लाख रुपये का चालान काटकर 15 दिन से हाईवा को खड़ी करवा दिया गया है। छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ का आरोप है कि पूरी कार्रवाई नियम विरुद्ध हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए परिवहन संघ के लोगों ने बताया कि चालान सिर्फ गाड़ी में लोड माल का काटा जा सकता है। इतना भारी भरकम चालान दुर्भावनावश काटा जा रहा है। 15 दिन से रेत लोड कर खड़े वाहन भी कंडम हो जाएंगे। हाईवा मालिको का आरोप है कि उन्हें कलेक्ट्रोरेट और माइयनिंग विभाग के बीच झुलाया जा रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है । लिहाजा छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ ने 31 जुलाई को आंशिक मौन प्रदर्शन कर धमतरी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टरों पर अत्याचार किया जा रहा है। हाईवा मालिकों पर धारा 379 लगाया जा रहा है। दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। इसी के विरोध में 31 जुलाई को आंशिक मौन प्रदर्शन किया जा रहा है।