Big News-छत्तीसगढ़ का ये अनिल कपूर तो अलगे मिजाज का है…टमाटर लेकर घर-घर पहुंचे विधायक… शहर को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने कर दी नई पहल…एेलान कर दिया कि कूलर साफ कर भेजें फोटो और ले जाएं एक किलो टमाटर…विरोधी भी हैरान…पढ़िए खबर
भिलाई। शनिवार को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अचानक खम्हरिया पहुंचे। उनके हाथ में टमाटर था। टमाटर लिए वे घर में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। उन्होंने कूलर का ढक्कन खुलवा, भीतर भरा पानी चेक किया, जिन जिन घरों के कूलर या खाली जगह पर रखे गमलेनुमा पात्र या आस पास गंदे पानी का ठहराव दिखा स्वास्थ्य अमले से तत्काल ऐसा पानी खाली करवाया। लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के ख़तरों के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ने कूलर साफ करवा उन परिवारों को एक-एक किलो टमाटर भी बांटा।
विधायक रिकेश सेन ने यह ऐलान किया कि जो लोग अपने कूलर में भरे पुराने और मटमैले पानी जिसमें डेंगू लार्वा पनपने का ख़तरा हो, उसे साफ कर फोटो भेजेंगे, वैशाली नगर के ऐसे तमाम परिवारों को एक-एक किलो फ्री टमाटर दिया जाएगा। विधायक रिकेश ने कहा कि शहर में अधिकांश घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है। कूलर के वाटर टैंक में मच्छरों के ब्रीडिंग का खतरा रहता है। यह ब्रीडिंग ठहरे हुए पानी में ही होता है। कूलर से ठंडी हवा आने और पानी की बौछारों के लिए पानी कूलर के नीचे बने एक कंटेनर में जमा रहता है। पानी का कंटेनर कई बीमारियों का घर भी बन जाता है। जैसे ही गर्मी आती है और डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ जाते हैं।
विधायक सेन ने कहा कि ये दोनों बीमारियां वायरल डिजीज हैं। जिसके अन्य भी कारण हो सकते हैं लेकिन शहरों में कूलर इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। कूलर में जमा हो रहे पानी में मच्छर पनपते हैं और कूलर के कंटेनर में जमा हो चुके पानी में अपना लार्वा छोड़ते हैं, इससे मच्छरों की संख्या बढ़ती है । 2018 में भिलाई में डेंगू से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।
– विधायक रिकेश सेन ने भिलाई न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि शहर में अब डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैले। इसलिए मैं खुद निकला हूं, लोगों के घर में कूलर को साफ कर रहा हूं, लोगों को कन्वेंस कर हूं और उनको बता भी रहा हूं कि आप कूलर नियमित रूप से साफ रखें और एक किलो टमाटर फ्री में लीजिए।