Durg news- जनहितकारी बजट…गांव, गरीब किसान की आर्थिक स्थित होगी मजबूत …प्राकृतिक खेती पर विशेष बल…बेरोजगारों के रोजगार के लिए नई व्सवस्था…ऐतिहासिक बजट- संजय सिंह
दुर्ग। इस बजट को आधुनिक भारत के निर्माण में तेजी से विकास की ओर ले जाने वाला विकासशील बजट बताते हुए प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा के संजय सिंह ने बताया कि यह बजट जनहितकारी योजनाओं से भरा हुआ है । गांव गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाला है। नया टैक्स स्लैब मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। यह बजट किसानों को आर्थिक समृद्धि कि ओर ले जाने पर आधारित है इसमें प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया गया है गरीबों के लिए मुफ्त राशन के साथ ही महिलाओं कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किये जाएंगे महिलाओं के विकास के लिए सामाजिक सुरक्षा, निष्पक्ष न्याय की व्यवस्था है ।इस बजट में युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण देकर व्यापार से जोड़ने की नई योजना से युवाओं को रोजगार मिलेगा ।उद्योग के विकास से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।गांव और शहरों के विकास के लिए नईं कार्ययोजना तैयार किया गया है जिससे विकसित गांव और शहर का निर्माण होगा। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता किया गया है जिससे आम जनता पर आर्थिक दबाव कम होगा।शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए नयी व्यवस्था बनाए जाने से सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस बजट में देश की आर्थिक मजबूती के साथ आम आदमी की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। रेलवे को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा पर विशेष फंड दिया गया है। विदेश निवेश एवं उद्योगों के विकास से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश की गयी है। यह बजट देश को बहुत तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक का विकास करेगा ।