Big Crime Breaking- आनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों का करते थे हवाला…नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह करते थे इस्तेमाल…तीन आरोपी गिरफ्तार, 80 लाख रुपये व नोट गिनने की तीन मशीन जब्त…जानिए पुलिस को कैसे मिला क्लू और कौन है हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास

 Big Crime Breaking- आनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों का करते थे हवाला…नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह करते थे इस्तेमाल…तीन आरोपी गिरफ्तार, 80 लाख रुपये व नोट गिनने की तीन मशीन जब्त…जानिए पुलिस को कैसे मिला क्लू और कौन है हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास

 

भिलाई। एक युवक कार में बैठकर आनलाइन गेमिंग एप का कारोबार करते पकड़ा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो एक बड़े मामले का खुलासा हुआ। आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार रात रायपुर शंकर नगर स्थित एक आफिस में छापा मारा। तब पता चला कि इस आफिस से आनलाइन सट्टा गोमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसे को हवाला के जरिए इधर उधर भेजा जाता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से 80 लाख रुपये नकद व नोट गिनने वाली मशीन जब्त किया है।

पत्रवार्ता में पुलिस ने बताया कि बीते 28 जून को रूआबांधा निवासी विनय कुमार यादव दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान सुपेला के पास कार में बैठकर आनलाइन गेमिंग एप सट्टा का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने धारा 7, 8 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में विनय कुमार यादव से आन लाइन गेमिंग सट्टा एप में मिली राशि को अलग-अलग समय में पांच लाख, 10 लाख, 4.50 लाख, एवं छह लाख रुपये हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना बताया। विनय कुमार यादव को आन लाइन गेमिंग सट्टा एप की ब्रांच व पैनल प्रदान करने वाले ऊपर के मेंबरों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से एक टोकन नंबर दिया जाता था, जिसे रायपुर शंकर नगर स्थित आफिस दिखाए जाने पर टोकन नंबर का मिलान कर राशि जमा की जाती है।

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा सुपेला थाने की एक टीम बनाई। आरोपी विनय कुमार यादव के बताए पते पर उसे लेकर छापेमारी करने पहुंची। आफिस में हवाला का कारोबार संचालित हो रहा था, जहां तीन युवक शक्ति सिंह जटेजा, जयेन्द्र सिंह जटेजा एवं आकाश कुमार दवे मिले। उनसे पूछताछ करने पर बताया कि आनलाइन सट्टे के हवाले के पैसों का लेने-देन किया जाता है, ग्राहकों को उनके मोबाइल पर एक टोकन नंबर दिया जाता है। जिसे दिखाने पर टोकन नंबरों का मिलान कर पुष्टि उपरांत रकम लेकर ग्राहक को पर्ची दिया जाता है। इसी तरह टोकन के आधार पर ही पैसा का वितरण किया जाता है।

आरोपियों ने बताया कि आफिस का संचालन अहमदाबाद के दिनेश भाई व्यास के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने आफिस से 80 लाख रुपये नगद, एक, दो, पांच, 10 व 20 रुपये के कुल आठ बंडल, दो मोबाइल, तीन नोट गिनने की मशीन कीमती 81.74 लाख रुपये जब्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपित तीनों युवक गुजरात के है। जो रायपुर में रहकर हवाला कारोबार कर रहे थे। सुपेला पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कार्रवाई में थाना सुपेला से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी एवं एंटी काईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी, पूर्ण बहादुर, प्र.आर. संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी. रवि. पंकज चतुर्वेदी, रिंकू सोनी, सनत भारती, शौकत हयात खान, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, शहबाज खान, विक्रान्त यदु की सराहनीय भूमिका रही।

Share

Related post