Bhilai News-एनसीसी कैडेट विभु को जीडी कैटेगरी में मिला नंबर वन रैंक…दुर्ग सांसद विजय बघेल ने दी बधाई, देश सेवा करना चाहता है विभु
भिलाई। विभु साहू एनसीसी कैडेट है। विभु बीते दिनों दुर्ग सांसद विजय बघेल से मिलने पहुंचा। जीडी कैटेगरी में मिले नंबर वन रैंक का प्रमाण पत्र दिखाकर आशीर्वाद लिया। सांसद ने खूब सराहना की।
विभु ने बताया कि नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग में पब्लिग स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जेडी के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। विभु ने बताया कि उसे सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव विषय मिला था। उसने फौरन इसके चार से पांच पाइंट बनाकर जज के सामने प्रस्तुत कर दिया। शानदार प्रस्तुत के लिए उसे नंबर वन रैंक मिला।