Good News- आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मध्य भारत का एकमात्र किडनी एवं मूत्र रोग संस्थान जिसे मिला दुर्ग जिले का सर्वप्रथम किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर बनने का गौरव…बालोद निवासी पिता गुमान देशमुख ने दी 40 वर्षीय पुत्र को किडनी…पढ़िए खबर

 Good News- आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मध्य भारत का एकमात्र किडनी एवं मूत्र रोग संस्थान जिसे मिला दुर्ग जिले का सर्वप्रथम किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर बनने का गौरव…बालोद निवासी पिता गुमान देशमुख ने दी 40 वर्षीय पुत्र को किडनी…पढ़िए खबर

 

भिलाई। पिता सर्वोच्च है इसलिए ईश्वर को परमपिता कहा जाता है। इस कथन को बालोद निवासी गुमान देशमुख की दृढ़ इच्छा शक्ति व आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉ नवीन दारूका की टीम ने चरितार्थ कर दिखाया। गुमान देशमुख ने अपने 40 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार देशमुख जिनकी दोनों किडनी ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस रोग की वजह से खराब हो गई थी, उन्हें अपनी किडनी दान करके पिता परमेश्वर होता है साबित कर दिया। ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस जिसे ग्लोमेरुलर रोग भी कहा जाता है, गुर्दे की बीमारियों का एक समूह है जिसमें गुर्दे की ग्लोमेरुली क्षतिग्रस्त और सूजन हो जाती है। ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस किडनी के लिए काम करना कठिन बना देता है, जैसा कि उन्हें करना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प बचता है।

दो विभागों की साझेदारी से हुआ ऑपरेशन सफल

किडनी का ऑपरेशन वेल ट्रेंड स्टाफ के साथ दो डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से होता है। किडनी के ऑपरेशन के लिए नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी डिपार्मेंट मिलकर काम करते हैं। दोनों के काम अलग हैं लेकिन, परिणाम शानदार देते हैं और मरीज के एक नया जीवनदान प्रदान करते हैं। पिछले दिनों दुर्ग स्थित आरोग्यम में नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर साहू और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर नवीन राम दारूका की टीम ने इस करनामें को अंजाम दिया। डॉ नवीन राम दारुका ने यह भी बताया कि पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लोग बड़े शहरों की ओर जाते थे, जिससे न केवल मरीज के इलाज में लगने वाला खर्च बढ़ता था, अपितु परिजनो के रहने-खाने एवं अन्य खर्च भी जुड़ जाते थे, जिसकी वजह से लगने वाला खर्च तीन से चार गुना हो जाता था अब मरीजों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, कम से कम खर्च में आरोग्यम में उपलब्ध है, जो किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों के लिए वरदान से काम नहीं। आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मध्य भारत का एकमात्र किडनी एवं मूत्र रोग संस्थान है जो 24 घंटे व 7 दिन मरीजों के लिए खुला रहता है। यहां सभी प्रकार के इंश्योरेंस कंपनी से कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। आरोग्यम में यूरोलॉजी एंड नेफ्रोलॉजी यूनिट में डॉ नवीन राम दारुका, डॉ आर के साहू, डॉ एसके सेठी, डॉ रेखराज साहू प्रमुख है।

Share

Related post