Khumhari News-कुम्हारी नगर पालिका के कुगदा में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग…बिना डायवर्सन व परमिशन के चल रहा है अवैध प्लाटिंग का खेल…सस्ते के चक्कर में फंस रहे हैं लोग…कलेक्टर व एसडीएम से शिकायत जांच की मांग
भिलाई। कुम्हारी नगर पालिका स्थित कुगदा गांव में जमकर अवैध प्लाटिंग हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर, एसडीएम को पूरे प्रमाण सहित ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच कर अवैध प्लाटिंग पर रोक तथा नगर पालिक निगम 1956 की धारा 292 (ग) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। जिस भूमि पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत की गई है, दरअसल वह कृषि भूमि है। जिसका ना तो डायवर्सन है ना ही परमिशन।
शिकायतकर्ता गिरीश कुमार अवस्थी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर दुर्ग, एसडीएम भिलाई तीन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम कुगदा पटवारी हल्का नम्बर 13, खसरा नम्बर 294 / 12, 19, 26, में 55 डिसमिल तथा खसरा नम्बर 294/21 , 24 में रकबा 55 डिसमिल कुल रकबा 1.10 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। उक्त खसरा नम्बर कबीर नगर वार्ड नम्बर 21 निवासी जैधर मार्कण्डेय, चैतराम मार्कण्डेय के स्वमित्व की कृषि भूमि है। जिस पर गप्पू रात्रे एवं साथियों द्वारा उक्त रकबा खसरा में बगैर अनुमति के नगर एवं ग्राम निवेश के ले आउट पास कराए अवैध प्लाटिंग की जा रही है। उक्त भूमि में लगभग 14 रजिस्ट्री बैनामा भी कराया जा चुका है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जैधर मार्कण्डेय, चैतराम मार्कण्डेय तथा गप्पू रात्रे द्वारा अवैध प्लाटिंग कर शासन प्रशासन को राजस्व क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गए अवैध प्लाटिंग के मामले
बता दें कि शहरी इलाकों में तो कृषि भूमि, सरकारी भूमि को छोटे छोटे टूकड़ों में काट कर तो बेचा ही जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी अवैध प्लाटिंग के मामले बढ़ गए। खासकर कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत आ रही है। अवैध प्लाटिंग करने वाले ना तो कृषि भूमि का डायवर्सन कराते हैं, ना तो ग्राम व नगर निवास तथा स्थानीय निकाय से किसी प्रकार की अनुमति लेते हैं। फंसता सस्ते के चक्कर में प्लाट लेने वाला है।