Bhilai News-सभी हेंडपम्प में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा गार्डनों में बनेगा जलकुंड…वैशाली नगर विधानसभा में पीएम आवास योजना सहित अनेक विकास कार्यों पर विधायक रिकेश सेन ने ली अधिकारियों की बैठक…वैशाली नगर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार…पढ़िए खबर

 Bhilai News-सभी हेंडपम्प में  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा गार्डनों में बनेगा जलकुंड…वैशाली नगर विधानसभा में पीएम आवास योजना सहित अनेक विकास कार्यों पर विधायक रिकेश सेन ने ली अधिकारियों की बैठक…वैशाली नगर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार…पढ़िए खबर

भिलाई । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने 24 और 25 जून को निगम भिलाई के जोन-1 नेहरू नगर तथा जोन-2 वैशाली नगर के अधिकारियों की बैठक ली।  विगत सात महीने में सूचीबद्ध जनसमस्याओं के निराकरण संबंधी कार्यों की समीक्षा की है।

श्री सेन ने दोनों ही जोन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वार्डवार पार्षद, जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आवश्यक कार्यों संबंधी प्रस्ताव को सूचीबद्ध कर शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि अनुपूरक बजट में ऐसे प्रस्तावों को शामिल किया जा सके। उन्होंने घासीदास नगर, कुरूद बस्ती, कैलाश नगर और कोसा नगर क्षेत्र में विशेष विकास योजना तैयार कर इस क्षेत्र के डेवलपमेंट पर प्राथमिकता से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

सम्पूर्ण वैशाली नगर विधानसभा के वार्डों में कवर युक्त अंडर ग्राउंड नाली, स्ट्रीट लाईट, ट्यूबलर पोल, सिवरेज आदि की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्य योजना व आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन कार्यों के लिए आवश्यक बजट को अनुपूरक बजट में शामिल कर विकास कार्यों को गति दी जा सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विधायक रिकेश सेन ने कुरूद, कोसा नगर, घासीदास नगर स्थित वाम्बे आवास, अटल आवासों की जर्जर बिल्डिंग को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मोर जमीन मोर मकान घटक योजना अंतर्गत निर्माणाधीन 385 आवासों की वस्तुस्थिति तथा नये पीएम आवास की भी जानकारी अधिकारियों से ली। श्री सेन ने वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत सभी तालाबों के आसपास हो रहे अवैध कब्जों को हटाने तथा तालाब क्षेत्र की जमीन कब्जामुक्त रहे ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी हैंड पंम्प पर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाए साथ ही जितने भी उद्यान हैं, उनमें जल कुंड अवश्य बनाएं ताकि आस पास के लोग तीज त्यौहारों में जलकुंड का प्रयोग कर सकें और इससे वाटर लेबल भी बना रहे।

निजी कालोनियों में पेयजल को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, कालोनाइजर से बात कर उनके लिए कैसे पेयजल व्यवस्था की जा सकती है, वहां नल कनेक्शन दिए जाने संबंधी कालोनाइजर से चर्चा कर पेयजल संकट दूर किया जाए। दोनों ही जोन अंतर्गत रिक्त भूमि, कब्जामुक्त और कब्जामुक्त भूमि को तत्काल सूचीबद्ध किया जाए। पीएम आवास योजना बैठक में अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, अजय गौर सहायक अभियंता, बी के वर्मा कार्यपालन अभियंता, विद्याधर देवांगन आवास अधिकारी तथा जोन-2 बैठक में जोन आयुक्त सुश्री यशा लहरे, अरविंद शर्मा कार्यपालन अभियंता, बसंत साहू उप अभियंता, विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता, जेपी तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक, अनिल मिश्र सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Related post