Big Breaking-बालकनी में फंदे पर झूलती मिली लाश के मामले में आया नया मोड़…बीएसएफ जवान की पत्नी नहीं प्रेमिका थी मृतका…सुपेला पुलिस की जांच में नया खुलासा…पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…जानिए क्या है पूरा मामला

 Big Breaking-बालकनी में फंदे पर झूलती मिली लाश के मामले में आया नया मोड़…बीएसएफ जवान की पत्नी नहीं प्रेमिका थी मृतका…सुपेला पुलिस की जांच में नया खुलासा…पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…जानिए क्या है पूरा मामला

 

डीके साहू

भिलाई। तीन दिन पहले सुपेला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में किराए के मकान की बालकनी पर फांसी के फंदे में लटकती मिली महिला बीएसएफ जवान की पत्नी नहीं बल्कि प्रेमिका थी। जवान शादी शुदा है और उसकी पत्नी पांच बच्चों के साथ कोलकाता में रहती है। जवान और मृतका के लिव इन रिलेशनशिप में रहने की संभावना जताई जा रही है। इस बात के सामने आने के बाद सुपेला पुलिस जवान से पूछताछ कर रही है।

बीते 20 जून की देर रात सुपेला के इंदिरा नगर के एक मकान की बालकनी में महिला का शव चुनरी के सहारे लटकता मिला था। मृतका की पहचान पिंकी सिंह ( 28 वर्ष ) के रुप में होने के साथ ही, यह कहा जा रहा था कि वह बीएसएफ के रीजनल हेड क्वार्टर भिलाई में कुक जवान संतोष सिंह राजपूत की पत्नी हैं। दरअसल जिस मकान की बालकनी में पिंकी सिंह की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली उसे चार दिन पहले ही संतोष सिंह राजपूत ने किराए पर लिया था। इसी वजह से मकान मालिक को लगा कि मृतका बीएसएफ जवान की पत्नी है।

सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जब संतोष सिंह राजपूत से पूछताछ शुरू की तो वह गोल मोल जवाब देने लगा। इतना ही नहीं उसने स्वयं को पहले से शादीशुदा और पांच बच्चों का पिता बताते हुए उनके कोलकाता में रहने की जानकारी दी। जवान ने मृतका के साथ प्रेम संबंध होना स्वीकार किया है। इससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। महिला ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। कहीं जवान के द्वारा शादी से इंकार करने पर महिला ने खुदकुशी तो नहीं किया है, इस बात की भी जांच चल रही है।

इधर महिला मूल रूप से असम की रहने वाली बताई जा रही है। संतोष सिंह राजपूत के असम में पदस्थ रहने के दौरान पिंकी सिंह से कायम प्रेम संबंध के चलते उसे भिलाई लाकर किराए के मकान में रखने की संभावना पर भी चर्चा चल रही है। फिलहाल महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। उनके यहां आने पर मामले में कुछ और नई जानकारी सामने आ सकती है।

Share

Related post