Crime News-छत्तीसगढ़ का मिस्टर नटवरलाल…जिसने एक साल में बना ली करोड़ों की संपत्ति…बीएमडब्ल्यू जैसी कारों के काफिले में घूमता था महाठग…एेसा ठग जिसको देखने के लिए उमड़ती थी भीड़…रोल मॉडल मानने लगे थे युवा…शिकायत के बाद लंबे समय से था फरार…एेसे फंसा पुलिस के चंगुल में

 Crime News-छत्तीसगढ़ का मिस्टर नटवरलाल…जिसने एक साल में बना ली करोड़ों की संपत्ति…बीएमडब्ल्यू जैसी कारों के काफिले में घूमता था महाठग…एेसा ठग जिसको देखने के लिए उमड़ती थी भीड़…रोल मॉडल मानने लगे थे युवा…शिकायत के बाद लंबे समय से था फरार…एेसे फंसा पुलिस के चंगुल में

 

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के महाठग शिवा साहू को आखिरकार सरसींवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहा था। आरोपी शिवा के साथ 6 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आरोपी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू शामिल हैं। सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने के नाम पर 2 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज हुआ था।

बता दें कि शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ में अचानक से यह नाम सुर्खियों में छा गया था। शिवा साहू का ऐसा जलवा था कि लोगों की भीड़ उसके पीछे दौड़ती थी। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि शिवा ने इतनी शोहरत सिर्फ 1 साल में कमाई थी। शिवा छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है। कुछ महीनों तक शिवा ने अपने पिता के साथ बढ़ई का काम करता था और अचानक उसके ऊपर दौलत की बारिश होने लगी। इसे देखकर लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल था, आखिर कैसे? उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ी, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक है।

शिवा साहू की चमक-दमक देखकर लोग उसे रोल मॉडल समझने लगे थे। उसकी करतूतों का खुलासा तब हुआ जब उसके खिलाफ सरसींवा थाने में एक शिकायत दर्ज की गई। उसने पैसे डबल करने नाम पर ठगी की है। शिकायत करने वालों से शिवा साहू ने कहा था कि वह 30 फीसदी ब्याज भी देगा। पैसे 8 महीने में डबल हो जाएंगे। उसने 4 लोगों से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की थी। इसके बाद आरोपी शिवा को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। शिवा साहू पूछताछ शुरू होने के बाद गांव से गायब हो गया। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिवा सहित उसके साथियों पर केस दर्ज किया था। उस वक्त कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और कुछ फरार थे। पुलिस ने अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति जब्त की गई है।

Share

Related post