Politics News-छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद दुर्ग जिले की जागी आस…साय सरकार में मंत्री बनने की कतार में चार विधायक… जल्द मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा…जानिए दुर्ग जिले से कौन बन सकता है मंत्री

 Politics News-छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद दुर्ग जिले की जागी आस…साय सरकार में मंत्री बनने की कतार में चार विधायक… जल्द मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा…जानिए दुर्ग जिले से कौन बन सकता है मंत्री

संदीप दीवान

भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्री व रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद से दुर्ग जिले की उम्मीद जाग गई है। इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि साय सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में दुर्ग जिले को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। जिले में चार विधायक है। चारों के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है।

बता दें कि साय सरकार में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय नेतृत्व ने रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़वायाथा।बृजमोहन अग्रवाल बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने। गुरुवार को उन्होंने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही दुर्ग जिले को लेकर चर्चा शुरू हो गई। यह भी गौरतलब है कि 2018 में छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब मुख्यमंत्री समेत दुर्ग जिले से चार मंत्री थे। सभी केबिनेट स्तर के मंत्री थे। पाटन विधायक भूपेशबघेल मुख्यमंत्री, दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वजसाहू गृहमंत्री, साजा विधायक रविंद्र चौबे कृषि मंत्री तथा अहिवारा विधायक रुद्र गुरु को पीएचई मंत्री बनाया गया था। 2018 से 2023 तक दुर्ग जिला वीआइपी जिला रहा।

2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से दुर्ग जिले का वीआइपी जिला होने का तमगा छिन गया।साय सरकार में दुर्ग जिले से एक भी मंत्री नहीं है।बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे तथा सायमंत्रीमंडल के विस्तार की चर्चा के बाद से दुर्ग जिले की आस जाग उठी है। दुर्ग जिले के चार विधायक अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर तथा दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के नाम की चर्चा आम जनमानस में शुरू हो चुकी है। वरिष्ठता को यदि आधार बनाया जाता है तो डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को मौका मिलने की बात कही जा रही है। वहीं रिकेश सेन, ललित चंद्राकरव गजेंद्र यादव का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

बहरहाल दुर्ग जिले की जनता को पूरी उम्मीद है कि सायमंत्रीमंडल के विस्तार में दुर्ग जिले को मौका मिल सकता है।

Share

Related post