Bhilai News- अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ते समय यात्री का हाथ फिसला…ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही आरपीएफ के चौकस जवान ने हाथ पकड़कर खींच लिया बाहर…हाउस रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने देखा दहला देने वाला यह दृश्य…काम आया आपरेशन जीवन रक्षा…पढ़िए खबर
भिलाई। शनिवार शाम के छह बजकर 40 मिनट। दुर्ग की तरफ से आ रही अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस के प्लेट फार्म नंबर एक पर रुकी। पांच मिनट। चढ़ने उतरने के लिए पर्याप्त समय था। जिनको उतरना था, वो उतर गए, जिनको चढ़ना था वो चढ़ गए। ट्रेन पावर हाउस स्टेशन से रवाना होने लगे। तभी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा, इसी दौरान उसका हाथ फिसला वह प्लेटफार्म पर घसीटने लगा, वह प्लेटफार्म से पटरी की तरफ गिरता इससे पहले ही आरपीएफ का एक जवान तेजी से उसकी तरफ भागा, और उसे खींच लिया। यात्री की जान बच गई।
एक यात्री का नाम परमेंद्र पांडे पिता एनएन पांडे निवासी शुभम विहार, बिलासपुर बताया गया है। आरपीएफ के मुताबिक गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर गाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसल जाने से गिरने लगा। भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एसके तिवारी द्वारा उन्हें किसी तरह बचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरपीएफ जवान एसके तिवारी की जमकर तारीफ की।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी में तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसा की निगरानी की जा रही है वाणिज्य विभाग द्वारा उद्घोषणा के माध्यम से चलती गाड़ी में न चढ़ने की सलाह यात्रियों को लगातार दी जा रही है।
गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 18.42 बजे आगमन कर 18.44 बजे प्रस्थान की। यात्री को किसी प्रकार का चोट नही आई । सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बिठाकर पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया फिर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।