Big Accident-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा…नसीरपूर के पास 20 फीट गहरे खाई में गिरी बस…छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के तीन श्रद्धालुओं की मौत…39 घायल…जानिए हादसे का कारण
भिलाई। छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर बस माता वैष्णव देवी और वृंदावन गई हुई थी। दर्शन के बाद बस रात छत्तीसगढ़ वापस लौट रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रात तकरीबन 3.15 बजे नसीरपुर के पास बस चालक को झपकी आई और बस बेकाबू होकर डिवाडर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।
बस ने दो पलटी मारी। बस में बैठे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, एसडीएम आदेश कुमार मौके पर पहुंच गए। घायलों को फौरन अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान धमधा दुर्ग निवासी 40 वर्षीय अन्नपूर्णा की मौत हो गई। वहीं मौके पर मृत लोगों का नाम 20 वर्षीय अंशु तथा सात साल के मासूम क्षमित दोनों धमधा बताया जा रहा है।
हादसे में 39 लोगों के घायल होने की खबर है।