Crime News-सावधान चड्ढी बनियान गिरोह की दस्तक ?…एक दशक पहले जिले में मचाई थी दहशत, लोग रात भर करते थे रतजगा…रसमड़ा में हुई डकैती, पति पत्नी का हाथ पैर बांधकर 30 तोला सोने के जेवर ले भागे डकैते…सीसी टीवी में कैद हुए पांच डकैत…पढ़िए खबर

भिलाई। एक दशक पहले पूरे छत्तीसगढ़ में दहशत फैलाने वाला चड्डी बनियान गिरोह ने जिले में फिर दस्तक दे दी है। बीती रात रसमड़ा के मिश्रा परिवार के घर डकैती डाली। पति पत्नी का हाथ पैर बांधकर लाखों का जेवरात ले भागे। जाने से पहले दोनों का मोबाइल लिया और रास्ते में फेंक दिया, ताकि पुलिस या दूसरे किसी को फोन ना कर पाए।
घटना शुक्रवार देर रात की है। पुलिस के मुताबिक रसमड़ा निवासी दिलीप मिश्रा टिंबर व्यवसायी है। घर पर वे तथा उनकी पत्नी किरण मिश्रा रहती है। एक बेटा है जो हैदराबाद में नौकरी करता है। घर में पति पत्नी ही रहते हैं। शुक्रवार की रात दोनों खाना खाकर सो रहे थे, रात तकरीबन तीन बजे चार दिवार फांदकर कुछ लोग अंदर घुसे। घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आया।
सभी ने पति पत्नी को जगाया। उनके हाथ पैर बांधे, तथा इत्मीनान से घर की तलाशी लेने लगे। आधे एक घंटे तक घर में डकैती डालने के बाद 30 तोला सोना व 25 हजार कैश लेकर भाग निकले। जाते जाते पति पत्नी का मोबाइल ले गए। जिसे बाद में पुलिस ने कुछ दूरी पर बरामद किया।
सुबह डकैती की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई। डीएसपी क्राइम हेमशंकर नायक व अंजोरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाला। जिसमें पांच लोग हाथ में डंडा व हथियार लिए घर के भीतर प्रवेश करते दिखाए दे रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि यह काम चड्ढी बनियान गिरोह का हो सकता है। यह गिरोह ज्यादातर झाबुवा, देवास व धार इलाके में पाए जाते हैं। बहरहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है।