Big Politics News- वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को 73 हजार की बड़ी लीड दिलाने वाले विधायक रिकेश सेन को आया पीएम मोदी का बुलावा…मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता…आज रात दिल्ली रवाना होंगे विधायक

 Big Politics News- वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को 73 हजार की बड़ी लीड दिलाने वाले विधायक रिकेश सेन को आया पीएम मोदी का बुलावा…मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह का  न्यौता…आज रात दिल्ली रवाना होंगे विधायक

 

भिलाई । दुर्ग लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक लीड वैशाली नगर विधानसभा से दिलाने वाले विधायक रिकेश सेन को प्रधानमंत्री मोदीजी का बुलावा आया है। आज शाम रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे युवा विधायक रिकेश सेन को अचानक मोदीजी का निमंत्रण मिला नतीजतन श्री सेन आज रात दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वो‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को मिली बड़ी लीड में वैशाली नगर से 73 हजार से अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त मिली है। दुर्ग लोकसभा की कुल 9 विधानसभा में से भाजपा को वैशाली नगर से सर्वाधिक लीड दिलाने का लक्ष्य विधायक रिकेश सेन ने दोहराया था और इस जादूई आंकड़े को हासिल करने उन्होंने टीम सहित काफी मेहनत भी की थी नतीजतन उनके विधानसभा से भाजपा को सबसे अधिक लीड मिली है।

Share

Related post